Shri Jagannath Mandir: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भगदड़, 30 श्रद्धालु घायल
punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2023 - 07:42 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुरी (वार्ता): ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को श्री जगन्नाथ मंदिर में त्रिमूर्ति की मंगल आरती के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति हो गई जिसमें कम से कम 30 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें अधिकांश बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार आज सुबह मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार सिंहद्वार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु इंतजार कर रहे थे और जब उन्हें मंदिर में जाने की अनुमति दी गई तो भारी भीड़ थी।
मंदिर के अंदर ‘कूर्माबेधा’ नामक स्थान पर जब श्रद्धालु सत पहाच (सात सीढ़ियों का दरवाजा) और घंटी द्वार से प्रवेश कर रहे थे, तब भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कई लोगों ने तीर्थयात्रियों की भीड़ के खराब प्रबंधन को इस घटना का कारण बताया। पुलिस अधीक्षक के विशाल सिंह ने मीडिया कर्मियों से कहा कि भीड़ में कुछ श्रद्धालु घायल हो गए कुछ ने उल्टी और दम घुटने की शिकायत की थी। अधिकांश श्रद्धालुओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हमने मंदिर में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए पुलिस बल की 15 प्लाटून तैनात की हैं।