Shri Ramayana Yatra: भगवान राम से जुड़े 30 से अधिक तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 07:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): अयोध्या में श्रीराम मंदिर की लोकप्रियता के मद्देनजर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आई.आर.सी.टी.सी.) 25 जुलाई से ‘श्रीरामायण यात्रा’ के नाम से अपनी पांचवीं विशेष ट्रेन यात्रा शुरू करने जा रहा है। 

 यह यात्रा 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित समारोह के बाद से शुरू हुई शृंखला का हिस्सा है। आई.आर.सी.टी.सी. के अनुसार, ‘श्री रामायण यात्रा’, 25 जुलाई से शुरू होगी और इसमें भगवान राम से जुड़े 30 से अधिक स्थलों को शामिल किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत अयोध्या से होगी और इसके बाद नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और अंत में दक्षिण भारत के रामेश्वरम द्वीप तक जाएगी, जिसके बाद यह यात्रा दिल्ली लौटकर समाप्त होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News