श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात, माघ मेले 2026 में हेली राइड की शुरुआत

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 10:37 AM (IST)

Magh Mela Attractions Heli Ride: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाला माघ मेला 2026 इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक अनूठा और रोमांचक अनुभव देने जा रहा है। मेला प्रशासन ने इस वर्ष पहली बार हेलीकॉप्टर राइड की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे भक्तगण लगभग 500 फीट की ऊंचाई से पवित्र त्रिवेणी संगम और माघ मेले की विशाल भव्यता का विहंगम हवाई दृश्य देख सकेंगे।

हेलीकॉप्टर राइड की मुख्य जानकारी
इस पहल का मुख्य उद्देश्य लाखों श्रद्धालुओं को संगम की दिव्यता, मेले के विशाल फैलाव और इसकी भव्य व्यवस्था को एक नए, विहंगम दृष्टिकोण से देखने का मौका देना है। यह सुविधा भक्तों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से माघ मेला क्षेत्र के साथ-साथ गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के मिलन स्थल त्रिवेणी संगम का मनमोहक हवाई दर्शन कराएगी।

हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन नैनी यमुना ब्रिज के पास स्थित क्षेत्र से किया जाएगा। इसी क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग और अन्य वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी शुरू करने की योजना है, जिससे यह क्षेत्र पर्यटकों का नया केंद्र बन सके। मेला प्रशासन ने इस सुविधा के लिए एक एजेंसी को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है, ताकि निर्धारित समय पर इसका सफल संचालन शुरू किया जा सके।

अन्य नई सुविधाएं और व्यवस्थाएं
प्रशासन इस बार माघ मेले की व्यवस्था को महाकुंभ की तर्ज पर भव्य और सुव्यवस्थित बनाने की तैयारी कर रहा है। इस वर्ष मेला क्षेत्र का विस्तार किया गया है और यह लगभग 800 हेक्टेयर भूमि पर बसाया जाएगा। साथ ही, श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक अतिरिक्त सेक्टर और एक अतिरिक्त पुल भी बनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं के धार्मिक अनुभव को समृद्ध करने के लिए पहली बार 'कला ग्राम' और चार ब्लॉकों में वेलनेस सेंटर विकसित किए जा रहे हैं।

मेले में 15 करोड़ तक श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए यातायात प्रबंधन और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, ड्रोन निगरानी और जीपीएस आधारित यात्री निगरानी प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। प्रयागराज जंक्शन, नैनी, और छेओकी जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, और शुद्ध भोजन व पानी की सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News