Shri Bajreshwari Devi Mandir: माता बज्रेश्वरी के स्ट्रॉन्ग रूम में पड़ा है करोड़ों का सोना-चांदी

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 06:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कांगड़ा (अविनाश): बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में करोड़ों रुपए का सोना-चांदी पड़ा हुआ है। मंदिर अधिकारी नीलम का कहना है कि यह सारा कीमती सामान मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम में पड़ा हुआ है जिसकी देख-रेख के लिए होमगार्ड कर्मी दिन-रात तैनात रहते हैं। 

उनका कहना है कि इस स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी एक पूर्व ट्रस्टी राम प्रसाद शर्मा के पास रहती है क्योंकि अभी तक नया ट्रस्ट नहीं बना है और दूसरी चाबी उनके पास होती है। उनका कहना है कि स्ट्रॉन्ग रूम में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं और होमगार्ड की निगरानी इस पर रहती है। 

2003 के बाद सोना-चांदी बैंकों में जमा नहीं करवाया गया है और यह सोना-चांदी लगभग 20 वर्षों से मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम में पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मंदिर में 21 किलो 963 ग्राम व 730 मिलीग्राम सोना पड़ा हुआ है। इसके साथ ही 1356 किलोग्राम और 725 ग्राम चांदी मंदिर के स्ट्रॉन्ग रूम में है। शिमला में मंदिरों की एक हाई लैवल कमेटी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के एक बैंक में 12 किलो सोना मंदिर का पड़ा है। सोने-चांदी के चढ़ावे को 1 महीने बाद तोला जाता है और उसे स्ट्रॉन्ग रूम में डाल दिया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News