Shree Stambheshwar Mahadev Mandir: दिन में दो बार गायब हो जाता है शिव जी का यह चमत्कारी मंदिर

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 02:33 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shree Stambheshwar Mahadev mandir: हमारे देश में ऐसे बहुत से मंदिर स्थापित है, जिनके पीछे कोई न कोई चमत्कार छिपा हुआ होता है और कई चमत्कारों के आगे वैज्ञानिकों ने भी अपनी हार मान ली है। आए दिन इन मंदिरों में कोई न कोई चमत्कार होते ही रहते हैं। ऐसे में लोगों का विश्वास भगवान के प्रति ओर भी पक्का हो जाता है। ऐसा ही रहस्यों से भरे भगवान शंकर का एक मंदिर हैं, जिसके बारे में जानकर लोग बहुत आश्चर्यचकित हो जाएंगे। क्योंकि ये शिव मंदिर रोजाना थोड़ी देर के लिए गायब हो जाता है। कुछ समय के दौरान इस मंदिर के स्थान पर कुछ भी नजर नहीं आता है, जो श्रद्धालु इस मंदिर में पूजा करने आते हैं, वो मंदिर के वापस आने का इंतजार करते हैं। तो आइए आगे जानते हैं इस अनोखे मंदिर की अनोखी बातों के बारें में- 

PunjabKesari Shree Stambheshwar Mahadev mandir

 ये मंदिर गुजरात के बढ़ोदरा में स्थित है और इस मंदिर को स्तंभेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है, भगवान शिव जी का ये मंदिर दिन में रोजाना दो बार सुबह और शाम को कुछ देर के लिए गायब हो जाता है और इस अचंभित करने वाले चमत्कार को देखने यहां लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठी होती है। भगवान शिव जी का ये अनोखा और चमत्कारिक मंदिर समुद्र के किनारे स्थित है। माना जाता है कि इस मंदिर की खोज आज से लगभग 150 वर्ष पूर्व की गई थी, इस मंदिर में जो शिवलिंग है उसकी ऊंचाई 4 फीट और इसका व्यास 2 फीट है।

PunjabKesari Shree Stambheshwar Mahadev mandir

दरअसल इस मंदिर का ओझल हो जाना एक प्राकृतिक घटना का परिणाम है। समुद्र तट के किनारे स्थित होने के कारण जब- जब भी समुद्र में लहरों का प्रवाह बढ़ जाता है, तो ये मंदिर पूरी तरह से पानी में डूब जाता है, जब ज्वार उतरता है तब ये परिसर दोबारा से नजर आने लगता है। जो भक्त स्तंभेश्वर महादेव मंदिर जाते हैं उनके लिए विशेष रूप से पर्ची बांटी जाती है। जिस पर्ची के अंदर ज्वार आने का समय लिखा हुआ रहता है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।जब यहां पर ज्वार आता है तब उस समय के दौरान चारों तरफ पानी भर जाता है। ज्वार के समय यहां पर मौजूद शिवलिंग के दर्शन नहीं किए जा सकते हैं, जब ज्वार उतरता है तभी शिवलिंग के दर्शन होते हैं।

भगवान शिव जी के इस चमत्कारिक मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। मंदिर के प्रति लोगों का विश्वास देखने को मिलता है, लोग इस मंदिर में अपने जीवन की कठिनाइयों को दूर करने की प्रार्थना करते हैं और इस भवन में अपनी मनोकामना पूरी होने पर लोग यहां शीष नबाते नज़र आते हैं।

PunjabKesari Shree Stambheshwar Mahadev mandir


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News