Shani Gochar: शनि करने जा रहे मीन राशि में गोचर, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 08:20 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_06_457399625shanigochar2.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shani Gochar: ज्योतिष शास्त्र में शनि को बहुत ही प्रभावशाली ग्रह माना जाता है। वह हर व्यक्ति को उनके अच्छे-बुरे कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। अगले महीने यानी मार्च के माह में शनि अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर 29 मार्च को रात 10 बजकर 07 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे। शनि के इस गोचर से कई राशियों पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी राशियां है, जिनके ऊपर शनि की खास कृपा बनी रहेगी।
मेष राशि
शनि का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। परिवार के साथ किसी फैमिली फंक्शन में जाएंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। सेहत ठीक रहेगी।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर बहुत खास रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है। इस राशि के युवा अपने भविष्य को लेकर कोई अहम फैसले लेंगे। दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। जो रिलेशन में हैं, वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
तुला राशि
शनि का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। किसी पुराने दोस्त की शादी में शामिल हो सकते हैं। इस राशि छात्र परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए अधिक मेहनत करेंगे। किसी विदेशी मेहमान के आने से खुशनुमा माहौल बन रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर उत्तम रहने वाला है। कॉलेज के किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दोस्तों की मदद लेनी पड़ सकती है। परिवार के साथ बैठकर बहन के लिए आए रिश्ते पर चर्चा कर सकते हैं। छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।