Sawan Shivratri 2025: सावन की शिवरात्रि पर क्या चढ़ाएं शिवजी को ? जानें संपूर्ण पूजन सामग्री
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 09:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि का पर्व शिवभक्तों के लिए अत्यंत पावन और शुभ होता है। यह दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने का विशेष अवसर होता है। वर्ष 2025 में सावन शिवरात्रि विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह विशेष योगों और शुभ मुहूर्तों में आ रही है। इस दिन श्रद्धालु व्रत रखते हैं रुद्राभिषेक करते हैं और भोलेनाथ की विशेष पूजा करते हैं। वैसे तो हर माह में मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है लेकिन सावन में आने वाली शिवरात्रि की खासियत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन शिवरात्रि की पूजा में क्या-क्या सामग्री चाहिए? पूजा की तैयारी कैसे करें ? कौन-कौन सी वस्तुएं जरूरी होती हैं ? इस आर्टिकल में जानेंगे कि सावन शिवरात्रि 2025 की संपूर्ण पूजा सामग्री।
सावन शिवरात्रि 2025 की पूजन सामग्री लिस्ट
गंगाजल या पवित्र जल – शिवलिंग का अभिषेक करने हेतु
कच्चा दूध – शिव अभिषेक में अत्यंत प्रिय
दही – पंचामृत बनाने के लिए
घी – दीपक जलाने और पंचामृत में
शहद – पंचामृत के लिए
चीनी या मिश्री – मिठास के लिए
पंचामृत – दूध, दही, घी, शहद और चीनी का मिश्रण
फूल-पत्तियां -
बेलपत्र – शिव जी को अर्पित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण
धतूरा और आक का फूल – विशेष प्रिय हैं भगवान शिव को
कमल, सफेद पुष्प या अन्य खुशबूदार फूल – शिवलिंग पर चढ़ाने हेतु
तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए – ध्यान रखें कि शिव पूजन में तुलसी वर्जित है
भस्म– शिवजी को भस्म प्रिय है
चंदन – टीका लगाने के लिए
रुद्राक्ष – शिवपूजन का प्रतीक
अन्य आवश्यक पूजा सामग्री:
दीपक (देशी घी का) – आरती और पूजन हेतु
अगरबत्ती / धूप – वातावरण को पवित्र करने के लिए
रुई की बाती और दीपक के लिए तेल/घी
चावल (अक्षत) – बिना टूटे हुए चावल पूजन में उपयोग होते हैं
फल – जैसे केला, सेब, नारियल, मौसमी फल
मिठाई या भोग – भगवान को अर्पित करने के लिए
लाल/सफेद कपड़ा – शिवलिंग को ढकने के लिए
पूजा की थाली – सभी सामग्री रखने हेतु