Sawan 2024: 22 से शुरू होगा सावन, 7 मीटर से ऊंची नहीं चलेगी कांवड़

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 07:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

सोमवार 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है। 2 अगस्त को सावन की शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में कांवड़ यात्रा 2024 को लेकर अभी से यूपी और उत्तराखंड के अफसर तैयारी में जुट गए हैं। यूपी और उत्तराखंड के अफसरों ने कांवड़ यात्रा 2024 को लेकर रोडमैप तैयार कर लिया है। दोनों राज्यों के पुलिस अफसरों की बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। जिसमें तालमेल बनाकर इंतजामों को पुख्ता करने की रणनीति बनाई जा रही है। 

शासन की ओर से कहा गया है कि इस बार यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर 7 मीटर से ऊंची कांवड़ को रोक दिया जाएगा। बिना परिचय पत्र के किसी भी कांवड़िया को हरिद्वार की सीमा में एंट्री नहीं दी जाएगी। हरिद्वार से भी शिवभक्त 7 मीटर ऊंची कांवड़ लेकर नहीं निकल सकेंगे। अराजक तत्वों और आपराधिक किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों और मुख्य चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किए जाने की रणनीति बनाई जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News