Sambhal Mandir: ASI ने संभल के कार्तिक महादेव मंदिर का किया सर्वे

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

संभल (एजैंसी): भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थस्थलों और 19 कूपों का शुक्रवार को सर्वेक्षण किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पत्रकारों को बताया, ‘एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार सुबह सर्वेक्षण शुरू किया। यह सर्वेक्षण अपराह्न साढ़े तीन बजे तक जारी रहा, जिसमें टीम ने संभल के पांच तीर्थस्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया और साथ ही नए मंदिर (श्री कार्तिक महादेव मंदिर) का भी सर्वेक्षण किया गया।’ उन्होंने बताया कि इन सभी जगह की पैमाइश हमने पहले ही करा ली थी, लेकिन एएसआई ने शुक्रवार को सर्वेक्षण किया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News