Sambhal Hanuman Temple: संभल की मुस्लिम बस्ती में 46 साल से बंद मंदिर का खुला ताला

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

संभल (इंट): उत्तर प्रदेश के संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान खग्गू सराय इलाके में कई बरसों से बंद पड़े प्राचीन मंदिर के अंदर से चौंकाने वाला राज निकलकर सामने आया है। मुस्लिम आबादी के बीच संभल के इस मंदिर में करीब 46 साल से ताला नहीं खुला था। यहां लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। यह प्राचीन हनुमान मंदिर बताया जा रहा है। यहां शिवलिंग और नंदी की मूर्ति भी मिली है। मूर्तियां सुरक्षित हैं लेकिन परिसर के कुएं को पाटने के साथ ही पीपल का पेड़ भी काटकर अवैध अतिक्रमण किया गया है।

सी.ओ. अनुज चौधरी ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर के बारे में लोगों ने बताया तो आज यहां ताला तोड़कर देखा गया। अंदर मंदिर और मूर्तियां हैं, जिन पर धूल जमी हुई है। अब मंदिर पूरी तरह से खोल दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि मंदिर मुस्लिम आबादी में होने के चलते उस पर कब्जा कर मकान में मिला लिया गया था। कई सालों से वहां ताला लगा था और कोई आता नहीं था। पुजारी अपना मकान बेचकर चले गए थे। मंदिर के पास बना कुआं भी दूसरे समुदाय ने पाट कर बंद कर दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News