Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर अमरीका में बनेगा मंदिर

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 07:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

तिरुवनंतपुरम (अनस): अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर अमरीका में एक मंदिर का निर्माण किया जाएगा। ह्यूस्टन के पियरलैंड में स्वामी सत्यानंद सरस्वती फाऊंडेशन वैश्विक हिंदू समुदाय के लिए इस धार्मिक स्थल का निर्माण कराएगा। केरल हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमरीका कॉन्फ्रैंस के एक हिस्से के रूप में, फाऊंडेशन का लक्ष्य 23 नवम्बर, 2025 को एक शक्तिशाली, दिव्य स्थान पर ‘बलालया प्रतिष्ठा समारोह’ आयोजित करना है।

मंदिर निर्माण का पहला चरण 24 नवम्बर, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। नया मंदिर प्रसिद्ध श्री मीनाक्षी मंदिर के सामने स्थित होगा। यह मंदिर पांच एकड़ में फैला होगा। मंदिर निर्माण की आधिकारिक घोषणा अटुकल थंत्री वासुदेव भट्टथिरी के नेतृत्व में प्रार्थना के साथ एक समारोह के दौरान की गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और वी. मुरलीधरन, पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन, एस.एन.डी.पी. योगम के उपाध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली, अयप्पा सेवासंघम के अध्यक्ष एम. संगीत कुमार, मुंबई के रामगिरि आश्रम के स्वामी कृष्णानंदगिरि और केरल हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमरीका की अध्यक्ष निशा पिल्लई भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News