Hanuman Mandir in Sambhal: 46 साल बाद हुई शिव-हनुमान मंदिर में सुबह की आरती, दंगे के बाद लगा दिया था ताला

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

संभल (इंट.): उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चैकिंग अभियान के दौरान बंद मिले मंदिर में रविवार को सुबह आरती और पूजा-अर्चना की गई। यह मंदिर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके खग्गू सराय में मौजूद है। यहां पिछले 46 सालों से ताला लगा हुआ था। शनिवार को डी.एम. और एस.पी. ने इस मंदिर का ताला खुलवाकर साफ-सफाई करवाई। 

मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा और शिवलिंग मौजूद हैं। रविवार को हुई आरती में कई श्रद्धालु व पुजारी शामिल हुए। उन्होंने जलाभिषेक कर मंदिर में आरती की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर में बिजली की व्यवस्था और सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। यह मंदिर 1978 से बंद पड़ा था। इसके आसपास रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग अपने घर बेचकर चले गए थे। 

मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान जी और कार्तिकेय जी की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं, वहीं मंदिर के बगल में एक कुआं होने की भी जानकारी प्रशासन को हुई। कुएं को स्लैब की मदद से ढक दिया गया था। जे.सी.बी. की मदद से कुएं की स्लैब को तोड़ा गया। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मंदिर के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि मंदिर और कूप की कार्बन डेटिंग भी करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News