Hanuman Mandir: संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकलीं मां पार्वती और गणेश जी की मूर्तियां

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

संभल (इंट.): यू.पी. के संभल में हिंसा के बाद प्रशासन के अतिक्रमण और बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान रोज-रोज सनातन के नए-नए सबूत मिलते जा रहे हैं। संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के पास मिले अमृत कुएं की खुदाई सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। इस कुएं से आज हिंदू देवी-देवताओं की 3 मूर्तियां मिलीं।

 इनमें से एक गणेश जी व दूसरी कार्तिकेय जी की मूर्ति है और स्थानीय लोग एक मूर्ति को माता पार्वती की मूर्ति होने का दावा कर रहे हैं जो कि खंडित है। संभल में करीब 15 से 20 फुट कुआं खोदा जा चुका है। आगे खुदाई करने पर सनातन के और सबूत मिल सकते हैं। संभल जिला प्रशासन ने मंदिर, कुएं और मूर्तियों से जुड़ी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला खग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिस कर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे। यह शिव मंदिर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। 

इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) लिख दिया गया है। नगर हिन्दू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को दोबारा खोला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News