जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर ? सर्वे रिपोर्ट तैयार, आज अदालत में पेश करेंगे एडवोकेट कमिश्नर

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 06:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

संभल (इंट.): उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर अदालत में किए गए दावों के बाद मस्जिद में 2 चरणों में सर्वे कराया गया था। इस सर्वे की रिपोर्ट 29 नवम्बर को अदालत में पेश की जानी थी, लेकिन रिपोर्ट तैयार न हो पाने के कारण अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर को और समय दिया था। अब इस रिपोर्ट को 9 दिसम्बर को सील बंद लिफाफे में अदालत में पेश किया जाएगा। इस दौरान अदालत के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी।

19 नवम्बर को 8 लोगों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने अदालत में यह दावा किया था कि संभल की जामा मस्जिद पहले हरिहर मंदिर था। इसके बाद अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव को दोनों पक्षों की मौजूदगी में मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था। 

पहले चरण का सर्वे 19 नवम्बर को हुआ, लेकिन रात के समय और भीड़ के दबाव के कारण सर्वे पूरा नहीं हो सका था। सर्वे के दूसरे दिन 24 नवम्बर को जब सर्वे शुरू किया गया तो हिंसा भड़क गई। विरोध कर रहे लोगों ने जमकर पथराव किया, फायरिंग की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News