Ram Mandir: राम मंदिर का शिखर वास्तुकला का अद्वितीय नमूना, मढ़ा जाएगा सोना

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 07:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (इंट.): अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है, साथ ही इसकी प्रगति पर उल्लेखनीय अपडेट सामने आ रहे हैं। मंदिर की वास्तुकला में 161 फुट ऊंचा शिखर शामिल होगा, जो एक प्रमुख वास्तुशिल्प का अनोखा नमूना होगा, जो आकर्षण का केंद्र बनेगा। शिखर सोने से सुसज्जित किया जाएगा।

राम मंदिर के शिखर की डिजाइन और कारीगरी देखते ही बनेगी। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने निर्माण कार्य की प्रगति का अपडेट देते हुए कहा कि राम मंदिर के शिखर को सोने से डैकोरेट किया जाएगा। नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि मार्च के मध्य तक मंदिर का निर्माण पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मिश्रा ने श्रम बल की संख्या में कमी और कुछ अन्य चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि निर्माण तय समय सीमा में पूरा करना निर्माण एजैंसियों और श्रमिकों के समर्पण भाव को उजागर करता है। बता दें कि श्री राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर के अलावा, 7 छोटे मंदिर, जिन्हें सामूहिक रूप से सप्त मंडप के नाम से जाना जाता है, भी इसी समय-सीमा के भीतर पूरे होने की राह पर हैं। 

मिश्रा ने बताया कि इस चरण तक लगभग 75 प्रतिशत पत्थर की नक्काशी और परिष्करण का काम पूरा हो जाना चाहिए। सबसे जटिल तत्वों में से राम कथा को दर्शाती 500 फुट लंबी नक्काशी पहले ही पूरी हो चुकी है और अब इसे लगाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News