Religious Katha: भगवान से किसी भी तरह की शिकायत करने वाले पढ़ें ये कथा
punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 08:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Religious Katha: एक बार ईरानी संत शेख सादी मक्का की ओर पैदल जा रहे थे। गर्मी के दिन थे और बालू गर्म हो गई थी। अत: उनके पैर उस तपती बालू से जले जा रहे थे, जबकि अन्य यात्री घोड़ों, खच्चरों और ऊंटों पर यात्रा कर रहे थे। यह देख उनके मन में विचार उठा कि अल्लाह भी सबको समान दृष्टि से नहीं देखता, तभी तो प्रत्येक यात्री वाहनों पर चढ़कर जा रहा है जबकि उन्हें पैदल ही जाना पड़ रहा है।
इतने में उन्हें एक फकीर, जिसके दोनों पैर कटे हुए थे, हाथ और जांघ के बल पर चलता हुआ दिखा। उन्हें यह देखकर बड़ी ही करुणा हुई, साथ ही पश्चाताप भी हुआ कि थोड़ी ही देर पूर्व वह व्यर्थ ही अल्लाह को कोस रहे थे। वह मन ही मन बोले, “या खुदा! तूने मुझे बहुतों में हीन बनाया, किंतु एक पंगु फकीर से वह तो निश्चित ही तूने मुझे भला बनाया। मुझे माफ कर, जो तेरी करनी के बाबत मेरे मन में कुविचार उत्पन्न हुए थे।”