स्वामी प्रभुपाद: भगवान को प्रिय ज्ञानी भक्त

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 12:21 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

उदारा: सर्व एवैते ज्ञानी त्वात्मैव मे मतम्।
आस्थितः: स हि युक्तात्मा मामेवानुत्तमां गतिम्॥7.18॥

अनुवाद एवं तात्पर्य: नि:संदेह ये सब उदारचेता व्यक्ति हैं, किन्तु जो मेरे ज्ञान को प्राप्त है, उसे मैं अपने ही समान मानता हूं। वह मेरी दिव्य सेवा में तत्पर रहकर मुझ सर्वोच्च उद्देश्य को निश्चित रूप से प्राप्त करता है।

ऐसा नहीं है कि जो कम ज्ञानी भक्त हैं वे भगवान को प्रिय नहीं हैं। भगवान कहते हैं कि सभी उदारचेता हैं क्योंकि चाहे जो भी भगवान के पास किसी भी उद्देश्य से आए, वह महात्मा कहलाता है।

PunjabKesari Swami Prabhupada

जो भक्त भक्ति के बदले कुछ लाभ चाहते हैं, उन्हें भगवान स्वीकार करते हैं क्योंकि इससे स्नेह का विनिमय होता है। वे स्नेहवश भगवान से लाभ की याचना करते हैं और जब उन्हें वह प्राप्त हो जाता है, तो वे इतने प्रसन्न होते हैं कि भगवद्भक्ति करने लगते हैं किन्तु ज्ञानी भक्त भगवान को प्रिय इसलिए है कि उसका उद्देश्य प्रेम तथा भक्ति से परमेश्वर की सेवा करना होता है।

ऐसा भक्त भगवान की सेवा किए बिना क्षण भर भी नहीं रह सकता। इसी प्रकार परमेश्वर अपने भक्त को बहुत चाहते हैं और वे उससे विलग नहीं हो पाते।
श्रीमद्भागवत में (1.4.68) भगवान कहते हैं :

PunjabKesari Swami Prabhupada

साधवो हृदयं मह्यं साधूनां हृदयं त्वहम्।
मदन्यत्ते न जानन्ति नाहं ते यो मनागपि॥

भक्तगण सदैव मेरे हृदय में वास करते हैं और मैं भक्तों के हृदयों में वास करता हूं। भक्त मेरे अतिरिक्त और कुछ नहीं जानता और मैं भी भक्त को कभी नहीं भूलता। मेरे तथा शुद्ध भक्तों में घनिष्ठ संबंध रहता है। ज्ञानी शुद्धभक्त कभी भी आध्यात्मिक संपर्क से दूर नहीं होते, अत: वे मुझे अत्यंत प्रिय हैं।
PunjabKesari Swami Prabhupada


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News