Inspirational Story: प्रभु दर्शन की चाह रखने वाले लोग जरूर पढ़े स्वामी रामतीर्थ की यह कथा

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 01:51 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: छात्र जीवन में स्वामी रामतीर्थ को दूध बड़ा पसंद था। वह एक दुकान से प्रतिदिन दूध लिया करते थे। एक बार पैसों की तंगी होने के कारण एक महीने के दूध का दाम दुकानदार को नहीं दे पाए। इसके कुछ ही दिनों बाद उनकी लाहौर के एक कालेज में अध्यापक के पद पर नियुक्ति हो गई और उन्हें नियमित वेतन मिलने लगा। तब वह हर महीने दुकानदार को मनीऑर्डर से रकम भेजने लगे।

PunjabKesari Inspirational Story

संयोग से उस दुकानदार को लाहौर जाना पड़ा और उसकी मुलाकात स्वामी जी से हुई। वह उनसे हाथ जोड़कर बोला, “आपसे एक ही महीने का पैसा आना था, लेकिन आप तो पिछले कई महीनों से नियमित पैसे भेज रहे हैं। मैं आपके बाकी के सभी जमा पैसे लौटा रहा हूं और आगे से आप पैसे न भेजा करें।”

PunjabKesari Inspirational Story

स्वामी जी ने मुस्कुराते हुए कहा, “भैया, मैं आपका बहुत आभारी हूं। मैं जीवन भर आपका कर्ज नहीं उतार सकता। आपके कारण ही मेरा स्वास्थ्य अच्छा रहा और मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। जो व्यक्ति जितना लेते हैं, उतना नाप-तोल कर देते हैं, तो वे मनुष्य हैं। जो थोड़ा लेकर सदा उसका अहसान मानते हैं और उसे बिना नाप-तोल के चुकाने का प्रयास करते हैं वे ईश्वर के निकट पहुंचते हैं। मैं भी ईश्वर के नजदीक जाने का ही प्रयास कर रहा हूं, क्योंकि कदाचित तुम्हारी बदौलत ही प्रभु ने मुझे इस योग्य बनाया है।” यह सुनते ही दुकानदार स्वामी जी के चरणों में नतमस्तक हो गया।

PunjabKesari Inspirational Story


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News