Religious katha: शास्त्रों से जानें, सत्संग बड़ा है या तप

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 08:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Religious Context: एक बार विश्वामित्र जी और वशिष्ठ जी में इस बात पर बहस हो गई कि सत्संग बड़ा है या तप ? विश्वामित्र जी ने कठोर तपस्या करके ऋद्धि-सिद्धियों को प्राप्त किया था, इसीलिए वह तप को बड़ा बता रहे थे जबकि वशिष्ठ जी सत्संग को बड़ा बताते थे। वे इस बात का फैसला करवाने ब्रह्मा जी के पास चले गए। उनकी बात सुनकर ब्रह्मा जी ने कहा मैं सृष्टि की रचना करने में व्यस्त हूं। आप विष्णु जी के पास जाइए। विष्णु जी आपका फैसला अवश्य कर देंगे।

PunjabKesari Religious katha

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

अब दोनों विष्णु जी के पास चले गए। विष्णु जी ने सोचा यदि मैं सत्संग को बड़ा बताता हूं तो विश्वामित्र जी नाराज होंगे और यदि तप को बड़ा बताता हूं तो वशिष्ठ जी के साथ अन्याय होगा इसीलिए उन्होंने भी यह कह कर उन्हें टाल दिया कि मैं सृष्टि का पालन करने में व्यस्त हूं। आप शंकर जी के पास चले जाइए।

अब दोनों शंकर जी के पास पहुंचे। शंकर जी ने उनसे कहा कि यह उनके वश की बात नहीं है, इसका फैसला तो शेषनाग जी कर सकते हैं। अब दोनों शेषनाग जी के पास गए। शेषनाग जी ने उनसे पूछा, ‘‘कहो ऋषियों, कैसे आना हुआ?’’

वशिष्ठ जी ने कहा, ‘‘हमारा फैसला कीजिए कि तप बड़ा है या सत्संग ? विश्वामित्र जी कहते हैं कि तप बड़ा है और मैं सत्संग को बड़ा बताता हूं।’’

शेषनाग जी ने कहा, ‘‘मैं अपने सिर पर पृथ्वी का भार उठाए हूं। यदि आप में से कोई भी थोड़ी देर के लिए पृथ्वी के भार को उठा लें तो मैं आपका फैसला कर दूंगा।’’

तप में अहंकार होता है और विश्वामित्र जी तपस्वी थे। उन्होंने तुरंत अहंकार में भर कर शेषनाग जी से कहा, ‘‘पृथ्वी को आप मुझे दीजिए।’’

PunjabKesari Religious katha

विश्वामित्र ने पृथ्वी अपने सिर पर ले ली। अब पृथ्वी नीचे की ओर चलने लगी। शेषनाग जी बोले, ‘‘विश्वामित्र जी, रोको पृथ्वी रसातल को जा रही है।’’

विश्वामित्र जी ने कहा मैं अपना सारा तप देता हूं, पृथ्वी रुक जा परंतु पृथ्वी नहीं रुकी। यह देख कर वशिष्ठ जी ने कहा मैं आधी घड़ी का सत्संग देता हूं पृथ्वी माता रुक जा। पृथ्वी वहीं रुक गई। अब शेषनाग जी ने पृथ्वी को अपने सिर पर ले लिया और उनको कहने लगे, ‘‘अब आप जाइए।’’

विश्वामित्र जी कहने लगे, ‘‘लेकिन हमारी बात का फैसला तो हुआ नहीं।’’

PunjabKesari Religious katha

शेषनाग जी बोले, ‘‘विश्वामित्र जी, फैसला तो हो चुका है। आपके पूरे जीवन का तप देने से भी पृथ्वी नहीं रुकी और वशिष्ठ जी के आधी घड़ी के सत्संग से ही पृथ्वी अपनी जगह पर रुक गई।’’

यानी तप से सत्संग बड़ा होता है इसीलिए हमें नियमित रूप से सत्संग तो सुनना ही चाहिए, उस पर अमल भी करना चाहिए।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News