Religious Katha: ईश्वर के नजदीक जानें की चाह रखने वाले जरूर पढ़ें ये सत्य कथा

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Religious Context: छात्र जीवन में स्वामी रामतीर्थ को दूध बड़ा प्रिय था। वह एक दुकान से प्रतिदिन दूध लिया करते थे। एक बार पैसों की तंगी होने के कारण एक महीने के दूध का दाम दुकानदार को नहीं दे पाए। इसके कुछ ही दिनों बाद उनकी लाहौर के एक कॉलेज में अध्यापक के पद पर नियुक्ति हो गई और उन्हें नियमित वेतन मिलने लगा। तब वह प्रतिमाह दुकानदार को मनीऑर्डर से रकम भेजने लगे।

PunjabKesari SwamiRamaTirtha

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari SwamiRamaTirtha

संयोग से उस दुकानदार को लाहौर जाना पड़ा और उसकी मुलाकात स्वामी जी से हुई।

वह उनसे हाथ जोड़कर बोला, ‘‘आपसे एक ही महीने का पैसा आना था, लेकिन आप तो पिछले कई महीनों से पैसे भेज रहे हैं। मैं आपके बाकी के सभी जमा पैसे लौटा रहा हूं और आगे से आप पैसे न भेजा करें।’’

स्वामी जी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘भाई, मैं आपका बहुत अहसानमंद हूं। आपके कारण ही मेरा स्वास्थ्य अच्छा रहा और मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। कर्ज तो उतर जाता है लेकिन अहसान कभी नहीं उतरता। जो व्यक्ति जितना लेते हैं, उतना नाप-तोल कर देते हैं, तो वे मनुष्य हैं। जो थोड़ा लेकर उसका अहसान मानते हैं और उसे बिना नाप-तोल के चुकाने का प्रयास करते हैं, वे ईश्वर के निकट पहुंचते हैं।

PunjabKesari SwamiRamaTirtha

मैं भी ईश्वर के नजदीक जाने का ही प्रयास कर रहा हूं क्योंकि आपकी बदौलत ही प्रभु ने मुझे इस योग्य बनाया है।’’

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News