Daily horoscope : आज इन राशियों के रुके हुए काम में मिलेगी सफलता
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा स्वास्थ्य के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान लिमिट में करना ठीक रहेगा, न सफर करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा तसल्लीबख्श, फैमिली संबंधों में भी कुछ कटुता तथा कहासुनी हो सकती है, कोई भी यत्न अनमने मन से न करें।
मिथुन: दुश्मनों को कमजोर समझने या उनकी अनदेखी करने की भूल करनी किसी समय महंगी पड़ सकती है, मन भी मायूस-परेशान सा रहेगा।
कर्क : संतान पूरी तरह न तो सहयोग करेगी और न ही साथ देगी, इसलिए संतान के साथ जुड़ी किसी समस्या को टैक्टफुली हैंडल करना ठीक रहेगा।
सिंह: कोर्ट-कचहरी में जाने का कोई प्रोग्राम हो तो उसे टालने का यत्न करें, क्योंकि वहां आपकी कोई खास सुनवाई न होगी।
कन्या : हल्की नेचर वाले साथियों, मित्रों के साथ ज्यादा निकटता न रखें, क्योंकि वे नुकसान पहुंचाने के मामले में रत्ती भर का भी लिहाज न रखेंगे।
लव राशिफल 16 अप्रैल- इम्तिहां प्यार के रोज़ होते नहीं, प्यार वाले कभी सब्र खोते नहीं
Tarot Card Rashifal (16th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 16 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला: न तो कोई कारोबारी टूर करें और न ही कारोबारी काम बे-ध्यानी के साथ करें, क्योंकि फाइनांशियली ग्रह कमजोर हैं।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मगर मानसिक कशमकश तथा परेशानी रहेगी, इसलिए आप किसी भी कोशिश को आगे न बढ़ा सकेंगे।
धनु : सितारा नुकसान कराने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, मन भी अशांत परेशान सा रहेगा।
मकर: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कुम्भ : सरकारी कामों के लिए ग्रह ढीला है, इसलिए किसी सरकारी काम को हाथ में न लेना सही रहेगा, परेशानी मिल सकती है।
मीन: किसी धार्मिक प्रोग्राम समागम में शामिल होने या कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी न लगेगा, मन भी बेकार भटकता रहेगा।