Daily horoscope : आज इन राशियों के लोगों को मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 07:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा सुदृढ़, कामयाबी भी साथ देगी, मगर शुरू हो गई साढ़सती के कारण आपको अपने आपको झमेलों से बचाकर रखना होगा।

वृष: आम सितारा कमजोर, किसी न किसी झमेले, पेचीदगी के जागने का डर रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

मिथुन : मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, प्लाई, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत- मान की प्राप्ति।

कर्क : सरकारी, गैर सरकरी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी मेहरबान तथा साॉफ्ट रहेंगे, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।

सिंह: किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मगर ढैया सेहत को बिगाड़ने वाला है, एहतियात रखें।

कन्या : सेहत के मामले में अटैंटिव रहना सही रहेगा, मगर कारोबारी कामों की दशा संतोषजनक, सफलता भी साथ देगी।

आज का राशिफल 31 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 31 मार्च- जब से तेरे नैना मेरे नैनों से लागे रे

Tarot Card Rashifal (31st March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला : आम सितारा सुढृढ़ जो आपको दुश्मनों पर हावी, प्रभावी रखेगा, अर्थ तथा कारोबारी दशा भी सुखद, इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

धनु : संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी, संतान के सहयोग के साथ आपको अपनी किसी समस्या को संवारने में हैल्प मिलेगी।

मकर: अदालत में जाने या किसी अदालती काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, कामकाजी भागदौड़ भी बनी रहेगी।

कुम्भ : मित्र तथा कामकाजी साथी साथ देंगे और आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मीन: व्यापार कारोबार के कामों में लाभ, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News