Daily horoscope : आज इन राशियों के सभी प्रयास होंगे सफल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सौहार्द बना रहेगा, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

वृष: टैंस, कमजोर, डावांडोल, अस्थिर मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को उसके टार्गेट की तरफ बढ़ा न सकेंगे।

मिथुन : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, हर तरह से बेहतरी होगी।

कर्क : यत्न करने पर प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर मन अशांत जरूर रहेगा।

सिंह: सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर व्यस्त, एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, मगर स्वभाव में कुछ गुस्सा जरूर रहेगा।

कन्या : सितारा धन लाभ वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल, कारोबारी, टूरिंग, प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।

आज का राशिफल 19 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (19th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 19 फरवरी- जब दिल न लगे दिलदार हमारी गली आ जाना

तुला : व्यापारिक तथा कामकाजी की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शीत वस्तुएं परहेज के साथ यूज करें, क्योंकि गले में खराबी का डर।

वृश्चिक: सितारा नुकसान परेशानी वाला, किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए, उधारी के चक्र में भी न फंसना चाहिए।

धनु : व्यापार कारोबार में लाभ, कामकाजी टूरिंग भी लाभ देगी, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

मकर: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई पेचीदगी हटेगी, विरोधी कमजोर तेजहीन रहेंगे। 

कुम्भ : धार्मिक, सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, आम तौर पर आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

मीन: पेट के मामले में अटैंटिव रहना सही रहेगा, सफर भी टाल देना चाहिए, खान-पान भी परहेज, एहतियात के साथ करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News