Daily horoscope : आज इन राशियों का स्वागत करेंगी ढेरों खुशियां
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 07:12 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान मर्यादित करना सही रहेगा, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त का काम भी सावधान रह कर करना सही रहेगा।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा तसल्लीबख्श, किन्तु अनमने मन के साथ किया गया कोई भी यत्न सिरे न चढ़ेगा, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।
मिथुन : हल्की नेचर वाले शत्रु आपका कोई लिहाज न करेंगे, इसलिए उनके साथ निकटता न रखनी सही रहेगी, सफर भी न करें।
कर्क : संतान की तरफ से फिक्र परेशानी रहने का डर, संतान के साथ यदि कोई प्रॉब्लम हो तो उसे टैक्टफुली हैंडल करना ठीक रहेगा।
सिंह: कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए सितारा ढीला, चूंकि वहां आपकी कोई खास सुनवाई न होगी, इसलिए वहां जाने के प्रोग्राम को टाल दें।
कन्या : घटिया साथियों से फासला रखें क्योंकि उनकी हर कोशिश आपको नुकसान पहुंचाने तथा परेशान करने के लिए होगी।
लव राशिफल 24 जनवरी- जो मेरी रूह को चैन दे, प्यार दे वो खुशी बन गए हो तुम
Tarot Card Rashifal (24th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 24 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला : न तो कारोबारी टूर करें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसने दें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मन अस्थिर, बेचैन तथा डिस्टर्ब सा रहेगा, सोच-विचार में नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी।
धनु : सितारा उलझनों, झमेलों वाला होगा, इसलिए न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही टूरिंग करें।
मकर: व्यापार कारोबार में लाभ वाला समय, कामकाजी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभकारी रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कुम्भ : सरकारी कामों में आपको परेशानी मिलेगी, बाधाएं मुश्किलें भी सिर उठाती रहेंगी, हर काम में कदम रुकता दिखेगा।
मीन: धार्मिक कामों में रुचि न होगी, समय बाधाओं मुश्किलों वाला, कदम रुकता-रुकता नजर आएगा, आपका कोई यत्न सिरे न चढ़ेगा।