Daily horoscope : साल का आखिरी दिन इन राशियों को देगा खास उपहार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 07:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, धार्मिक कामों में रुचि, हर तरह से बेहतरी होगी।

वृष: पेट तथा खान-पान के प्रति अटैंटिव रहना सही रहेगा, किसी पर न तो ज्यादा भरोसा करें और न ही सफर का कोई प्रोग्राम बनाएं।

मिथुन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइजर से बचाव रखें।

कर्क : डरे-डरे मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम या यत्न को हाथ में लेने से बचेंगे, नुकसान का भी डर।

सिंह: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।

कन्या : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट दे सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 31 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 31 दिसंबर- ज़रा ज़रा बहकता है, महकता है आज तो मेरा तन-बदन

Tarot Card Rashifal (31st December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला : मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृश्चिक: सितारा धन लाभ तथा किसी उलझे रुके कारोबारी काम को कुछ संवारने वाला, कामकाज टूरिंग भी लाभप्रद।

धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शीत वस्तुएं परहेज के साथ यूज करें।

मकर: उलझनों के  कारण आपके किसी बने बनाए काम के बिगड़ने का डर, इसलिए पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत।

कुम्भ : टीचिंग, कोचिंग, टूरिज्म कंसल्टैंसी, मैडीसिन, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मीन: मजबूत सितारा सरकारी कामों में आपकी पैठ, छाप बनाए रखेगा, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News