Daily horoscope : देखिए क्या कहती है आपकी राशि

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 08:07 AM (IST)

मेष :  सितारा नुकसान परेशानी वाला, लेने-देन के काम भी संभल संभाल तथा एहतियात के साथ करने सही रहेंगे, सफर भी न करें।

आज का राशिफल 27 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Tarot Card Rashifal (27th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 27 दिसंबर-  जिया धड़क धड़क जाए

वृष : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

मिथुन : सफलता साथ देगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर बने रहेंगे, मगर घटिया लोगों के साथ वास्ता न रखें।

कर्क : यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

सिंह : सितारा पेट के लिए कमजोर, किसी पर न तो ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी के चक्र में फंसें, सफर भी टाल दें।

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ तनातनी रहेगी।

तुला :  मन में डर तथा मनोबल में टूटन का अहसास रहेगा, सोच-विचार में भी नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी।

वृश्चिक : धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान, स्कीमें प्रोग्राम भी सिरे चढ़ेंगे, इरादों में मजबूती रहेगी।

धनु :  जमीनी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी,तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु दुर्बल रहेंगे।

मकर :  स्ट्रांग सितारा आपको हर मोर्चे पर व्यस्त, एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, शत्रु दुर्बल रहेंगे।

कुंभ : टीचिंग, कोचिंग, मैडीसिन, पुस्तक प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मीन :  व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News