Daily horoscope : आज इन राशियों की आमदनी में होगी वृद्धि
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 09:47 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, इरादों में मजबूती, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
आज का राशिफल 30 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (30th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 30 दिसंबर - तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे, तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा
वृष: सेहत में गड़बड़ी रहेगी, इसलिए खान-पान मर्यादा में करना चाहिए, लिखत-पढ़त के काम भी अलर्ट रहकर निपटाने बेहतर रहेंगे।
मिथुन : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कर्क : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, इसलिए सावधानी रखें। मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
सिंह: संतान के साफ्ट रुख पर भरोसा करना तथा अपनी किसी समस्या के समाधान के लिए उसका सहयोग लेना फ्रूटफुल रहेगा।
कन्या : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई हो सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
तुला : मित्र सहयोग देंगे तथा तालमेल रखेंगे और जरूरत के मौके पर आप उन्हें अपने साथ खड़ा पाएंगे।
वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, डिजाइनिंग का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का इस्तेमाल परहेज के साथ करें।
मकर: सितारा नुकसान वाला, किसी पर न तो भरोसा करें और न ही किसी के झमेले में फंसें, सफर भी न करें।
कुम्भ : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी, आम तौर पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
मीन: सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी साफ्ट, सुपोर्टिव, हमदर्दाना रुख रखेंगे, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।