Daily horoscope: आज इन राशियों के जीवन में लग जाएंगे चार-चांद

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 06:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा चूंकि पेट में गड़बड़ी रखने वाला, इसलिए उन वस्तुओं को खान-पान में यूज न करें, जो तबीयत को सूट न करती हों, नुकसान का डर।

वृष: कारोबारी दशा संतोषजनक किन्तु फैमिली फ्रंट पर तनाव, तनातनी देखने को मिलेगी, मन तथा सोच पर नेगेटिविटी प्रभावी रहेगी।

मिथुन : हर मामले पर आपको वैर-विरोध का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधानी रखनी जरूरी, मन भी टैंस-परेशान सा रहेगा।

कर्क : संतान का रुख चूंकि नान-को ऑपरेटिव रहेगा, इसलिए संतान के साथ जुड़ी किसी भी समस्या को टैक्टफुली हैंडल करना सही रहेगा।

आज का राशिफल 29 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (29th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 29 दिसंबर - रात का नशा अभी, आंख से गया नहीं

सिंह: जायदादी कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए किसी भी जायदादी काम को हाथ में न लेना ठीक रहेगा, मन भी डावांडोल सा रहेगा।

कन्या : कामकाजी साथी, कारोबारी पार्टर्नज आपकी किसी भी बात को ज्यादा वजन न देंगे, वैसे कारोबारी भागदौड़ तथा व्यस्त बनी रहेगी।

तुला : कारोबारी लेन-देन के काम निपटाते समय ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए, नुकसान का भी भय।

वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाजी कामों के लिए सितारा ठीक मगर आपको कोई भी कारोबारी कोशिश ढीले मन से न करनी होगी।

धनु : सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला न तो उधारी  के चक्र में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।

मकर: सितारा आमदन वाला, कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग, टूरिंग लाभ देगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल हटेगी।

कुम्भ : किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपको किसी न किसी सरकारी समस्या के साथ निपटना पड़ सकता है।

  मीन: समय बाधाओं- मुश्किलों वाला, इसलिए कोई भी यत्न पूरी तैयारी के बगैर न करना ठीक रहेगा, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी हावी रह सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News