Daily horoscope: आज इन राशियों के घर आएगी खुशहाली
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 07:14 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे या प्रोग्राम बनाएंगे, उसमें कामयाबी जरूर मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल बना रहेगा।
वृष: समय विपरीत हालात बनाने तथा टैंशन परेशानी रखने वाला, खर्च भी बढ़ेंगे, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
मिथुन : यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, संतान हर मौके पर साथ देगी, सुपोर्ट करेगी।
कर्क : जमीनी कामों के लिए आपकी मेहनत तथा भागदौड़ अच्छा नतीजा दे सकती है, मगर चल रहा ढैया भी कुछ अपसैट रख सकता है।
सिंह: सितारा आपको हिम्मती-उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
कन्या : सितारा धन लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।
आज का राशिफल 26 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (26th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 26 दिसंबर - आप का नशा यूं मदहोश है
तुला : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा बेहतर, मुश्किलों पर आपका कंट्रोल बढ़ेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक: समय चूंकि नुकसान देने वाला है, इसलिए लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम चौकस रह कर करने चाहिए।
धनु : टीचिंग, कोचिंग, टूरिज्म, कंसलटैंसी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अपनी कारोबारी भागदौड़ की अच्छ रिटर्न मिलेगी।
मकर: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, बड़े लोगों के रुख में सॉफ्टनैस आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल होगी।
कुम्भ : आम सितारा बेहतर, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
मीन: पेट के मामले में सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि ग्रह ढीला है किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना किसी समय महंगा पड़ सकता है।