Daily horoscope: आज इन राशियों के घर आएगी खुशहाली

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 07:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे या प्रोग्राम बनाएंगे, उसमें कामयाबी जरूर मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल बना रहेगा।

वृष: समय विपरीत हालात बनाने तथा टैंशन परेशानी रखने वाला, खर्च भी बढ़ेंगे, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

मिथुन : यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, संतान हर मौके पर साथ देगी, सुपोर्ट करेगी।

कर्क : जमीनी कामों के लिए आपकी मेहनत तथा भागदौड़ अच्छा नतीजा दे सकती है, मगर चल रहा ढैया भी कुछ अपसैट रख सकता है।

सिंह: सितारा आपको हिम्मती-उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

कन्या : सितारा धन लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।

आज का राशिफल 26 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (26th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 26 दिसंबर - आप का नशा यूं मदहोश है

तुला : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा बेहतर, मुश्किलों पर आपका कंट्रोल बढ़ेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृश्चिक: समय चूंकि नुकसान देने वाला है, इसलिए लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम चौकस रह कर करने चाहिए।

धनु : टीचिंग, कोचिंग, टूरिज्म, कंसलटैंसी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अपनी कारोबारी भागदौड़ की अच्छ रिटर्न मिलेगी।

मकर: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, बड़े लोगों के रुख में सॉफ्टनैस आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल होगी।

कुम्भ : आम सितारा बेहतर, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

मीन: पेट के मामले में सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि ग्रह ढीला है किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना किसी समय महंगा पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News