Daily horoscope : जानें, क्या कहती है आज आपकी राशि
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 07:10 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा कारोबारी कामों को संवारने, कारोबारी प्लानिंग को आगे बढ़ाने तथा कारोबारी टूरिंग को फ्रूटफुल रखने वाला।
वृष: सितारा दोपहर तक खर्च बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, इज्जत मान बढ़ेगा।
मिथुन : सितारा दोपहर तक लाभ देने तथा बेहतरी के हालात रखने वाला मगर बाद में समय मुश्किलों तथा झमेलों वाला रहेगा।
कर्क : सितारा दोपहर तक कामयाबी देने, तेज प्रभाव बनाए रखने वाला, मगर बाद में कारोबारी फ्रंट पर बेहतरी होगी।
सिंह: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर विजयी, हावी, प्रभावी रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
कन्या : सितारा दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, खान-पान लिमिट में करें मगर बाद में हर फ्रंट पर आपकी पैठ बढ़ेगी।
Tarot Card Rashifal (13th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 13 दिसंबर - देखते-देखते प्यार हो गया
आज का राशिफल 13 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला : सितारा दोपहर तक मजबूत, कारोबारी दशा अच्छी मगर बाद में समय ढीला बनेगा, सेहत का ध्यान रखना जरूरी।
वृश्चिक: सितारा दोपहर तक हानि परेशानी तथा टैंशन रखने वाला मगर बाद में तबीयत में रंगीनी, जिंदादिली बढ़ेगी।
धनु : सितारा दोपहर तक आम हालात बेहतर रखने वाला मगर बाद में किसी मजबूत शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ सकता है।
मकर: आम सितारा जोरदार जो आपको हर तरह से एक्टिव तथा प्रभावी रखेगा मगर घटिया लोगों से फासला रखना जरूरी।
कुम्भ : सितारा दोपहर तक कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, फिर बाद में कामयाबी का स्कोप बढ़ेगा।
मीन: सितारा दोपहर तक व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, फिर बाद में बड़े लोगों के साथ तालमेल तथा मेल मिलाप फ्रूटफुल रहेगा।