Daily horoscope : जानें, क्या कहती है आज आपकी राशि

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 07:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा कारोबारी कामों को संवारने, कारोबारी प्लानिंग को आगे बढ़ाने तथा कारोबारी टूरिंग को फ्रूटफुल रखने वाला।

वृष: सितारा दोपहर तक खर्च बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, इज्जत मान बढ़ेगा।

मिथुन : सितारा दोपहर  तक लाभ देने तथा बेहतरी के हालात रखने वाला मगर बाद में समय मुश्किलों तथा झमेलों वाला रहेगा।

कर्क : सितारा दोपहर तक कामयाबी देने, तेज प्रभाव बनाए रखने वाला, मगर बाद में कारोबारी फ्रंट पर बेहतरी होगी।

सिंह: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर विजयी, हावी, प्रभावी रखेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

कन्या : सितारा दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, खान-पान लिमिट में करें मगर बाद में हर फ्रंट पर आपकी पैठ बढ़ेगी।

Tarot Card Rashifal (13th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 13 दिसंबर - देखते-देखते प्यार हो गया

आज का राशिफल 13 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला :  सितारा दोपहर तक मजबूत, कारोबारी दशा अच्छी मगर बाद में समय ढीला बनेगा, सेहत का ध्यान रखना जरूरी।

वृश्चिक: सितारा दोपहर तक हानि परेशानी तथा टैंशन रखने वाला मगर बाद में तबीयत में रंगीनी, जिंदादिली बढ़ेगी।

धनु : सितारा दोपहर तक आम हालात बेहतर रखने वाला मगर बाद में किसी मजबूत शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ सकता है।

मकर: आम सितारा जोरदार जो आपको हर तरह से एक्टिव तथा प्रभावी रखेगा मगर घटिया लोगों से फासला रखना जरूरी।

कुम्भ : सितारा दोपहर तक कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, फिर बाद में कामयाबी का स्कोप बढ़ेगा।

मीन: सितारा दोपहर तक व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, फिर बाद में बड़े लोगों के साथ तालमेल तथा मेल मिलाप फ्रूटफुल रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News