Daily horoscope : आज इन राशियों की बढ़ेगी सुख-समृद्धि
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2024 - 07:21 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : टीचिंग, कोचिंग, टयूशनिंग, पुस्तक प्रकाशन, डैकोरेशन, टूरिज्म एयर टिकटिंग कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा सुखद, सफलता साथ देगी, तबीयत में जिंदादिली, रंगीनी बनी रहेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
आज का राशिफल 20 अक्टूबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (20th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 20 अक्टूबर - पल-पल दिल के पास तुम रहते हो
मिथुन: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला है, न तो उधारी में फंसें और न ही कोई कामकाजी काम बेध्यानी से करें।
कर्क : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कारोबारी टूरिंग कारोबारी प्रोग्रामिंग, कारोबारी प्लानिंग पर्याप्त लाभ देगी।
सिंह: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर मेहरबान, सुपोर्टिव तथा साफ्ट रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।
तुला : सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान में पूरी एहतियात बरतनी सही रहेगी, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कन्या : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, समय सफलता तथा इज्जत- मान देने वाला, फैमिली फ्रंट पर मधुरता तालमेल बना रहेगा।
धनु : किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण किसी न किसी मुश्किल के साथ निपटना पड़ सकता है।
मकर: संतान साथ देगी, सुपोर्टिव रुख रखेगी, तथा उसकी मदद के साथ आपको अपने किसी प्रोग्राम को सुलझाने में सहायता मिलेगी।
कुम्भ: प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम को अटैंड करने के लिए समय अच्छा, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
मीन: मित्रों के सॉफ्ट रुख पर भरोसा करना सही रहेगा, आम तौर पर आप बलवान तथा इफेक्टिव रहेंगे।