Daily Horoscope: आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2024 - 08:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान के मामले में सावधानी रखनी जरूरी मगर आम हालात पहले जैसे ठीकठाक बने रहेंगे।

Shukra-Surya Yuti: कुंभ राशि में होगी शुक्र और सूर्य की युति, इन 3 राशियों को होगा महा लाभ

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर तनाव, कटुता बनी रह सकती है।

आज का पंचांग- 4 फरवरी, 2024

मिथुन: कमजोर दिखने वाले शत्रु को भी दुर्बल समझने की भूल न करनी चाहिए, इसलिए उनसे फासला रखना जरूरी होगा, मन भी टैंस सा रहेगा।

आज का राशिफल 4 फरवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : मन तथा सोच पर नैगेटिविटी का प्रभाव बना रहेगा, इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत बात न हो जाए। 

Tarot Card Rashifal (4th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह :  कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ की सही रिटर्न न मिलेगी, इसलिए हर कोशिश, यत्न टाल दें।

लव राशिफल 4 फरवरी-  रख लूं छुपा के मैं कहीं तुमको

कन्या:  हल्की सोच तथा नेचर वाले साथियों से डिस्टैंस रखना ठीक रहेगा क्योंकि वे आपको परेशान करने के लिए पूरी तरह से एक्टिव रहेंगे।

Rath Saptami 2024: आरोग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें मुहूर्त

तुला : न तो कोई कारोबारी टूर करें और न ही कारोबारी कामों में बेध्यानी या लापरवाही बरतें, धन का ठहराव भी कम ही होगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मगर जो भी यत्न करें, पूरा जोर लगा कर करें,मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखना जरूरी।

Weekly Tarot Horoscope (4th-10th February): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

धनु : न तो किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करें और न ही लिखता पढ़त का कोई काम बेध्यानी या अनमने मन से करें।

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार जानें, घर में कबूतर के अंडा देने का क्या है संकेत ?

मकर: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग, फ्रूटफुल रहेगी वैसे भी आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रहेंगे।

February 2024 Pisces Horoscope: मीन राशि के लिए फरवरी महीने का मासिक राशिफल

कुम्भ :  किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई सरकारी यत्न लटक सकता है, सावधानी रखें।

मीन: धार्मिक कामों में मन कम लगेगा, वैसे गलत कामों की तरफ भटकती अपनी बुद्धि तथा सोच पर भी जब्त रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News