मासिक शिवरात्रि: आज इन राशियों पर भोलेनाथ रहेंगे मेहरबान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 09:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट बिगड़ा-बिगड़ा सा रहेगा, इसलिए सेहत को सूट न करने वाली वस्तुएं यूज न करनी ठीक रहेंगी।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, वैसे जो भी कोशिश करें, पूरे जोर के साथ करें, अनमने मन के साथ किया गया कोई भी काम सिरे न चढ़ेगा।

मिथुन: शत्रु आपको परेशान, अपसैट रखेंगे, आपके किसी भी काम या प्रोजैक्ट को वे आगे बढ़ने न देंगे, मन भी उदास सा रह सकता है।

कर्क : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि न होगी, गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर कंट्रोल रखें, सफर भी न करें।

सिंह : पूरा यत्न तथा भागदौड़ करने के बावजूद किसी जमीनी काम के लिए आपकी मेहनत सिरे न चढ़ेगी, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।

कन्या: कामकाजी साथी सहयोगी न तो आपके साथ सहयोग करेंगे और न ही तालमेल रख सकेंगे, इसलिए उन पर ज्यादा उम्मीद न रखें।

Pradosh Vrat: साल 2024 के पहले प्रदोष व्रत पर रख रहे हैं उपवास, तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

Masik Shivratri: साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि इन राशियों के लिए रहने वाली है बेहद खास

आज का पंचांग- 9 जनवरी, 2024

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

आज का राशिफल 9 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (9th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 9 जनवरी-  लबों को लबों पे सजाओ क्या हो तुम मुझे अब बताओ

Dipika Chikhlia Interview : राम मंदिर के उद्घाटन पर जाएंगी सीता माता ! कहा-बहुत इमोशनल पल होगा

Lohri: नाचती गाती लोहड़ी है आई, पढ़ें उत्सव की पूरी जानकारी

Makar Sankranti: शास्त्रों से जानें, मकर संक्रांति क्यों है खास

तुला : लेन-देन के काम एहतियात के साथ करें यह भी ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए, सफर भी न करें।

वृश्चिक: कामकाजी कामों की दशा अच्छी, मगर आप किसी भी काम को पूरे मन से न कर सकेंगे, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी हावी रहेगी। 

धनु : सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, न तो कारोबारी टूरिंग करें और न ही उधारी में फंसें।

मकर: सितारा आमदन वाला, कामकाजी कोशिशें सिरे चढ़ेंगी, कामकाजी प्लानिंग तथा प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा।

कुम्भ: पूरा प्रयास करने के बावजूद आपका कोई सरकारी काम पॉजिटिव रिजल्ट न दे सकेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मीन: चूंकि सितारा बाधाओं, रुकावटों तथा बनते कामों को बिगाड़ने वाला है इसलिए आपको अपने प्रोग्रामों में सफलता न मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News