2026 में कब-कब मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, नोट कर लें सभी तिथियां

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:43 PM (IST)

Masik Shivratri 2026 Date : हिंदू धर्म में भगवान शिव की आराधना के लिए शिवरात्रि का दिन अत्यंत फलदायी माना जाता है। जहां साल में एक बार महाशिवरात्रि का महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भक्त हर माह पूरी श्रद्धा से इस व्रत को करता है, महादेव उसके जीवन की सभी बाधाएं दूर कर सुख-समृद्धि का वरदान देते हैं। नए साल 2026 में शिव भक्तों के लिए भक्ति के कई अवसर आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं साल 2026 में  मासिक शिवरात्रि की तिथियां और महत्व के बारे में-

Masik Shivratri 2026 Date

2026 की मासिक शिवरात्रि तिथि लिस्ट

Masik Shivratri 2026 Date

तिथि
 त्योहार
जनवरी 16, 2026, शुक्रवार
मासिक शिवरात्रि (माघ)
फरवरी 15, 2026, रविवार महा शिवरात्रि (फाल्गुन)
मार्च 17, 2026, मंगलवार
मासिक शिवरात्रि (चैत्र)
अप्रैल 15, 2026, बुधवार मासिक शिवरात्रि (वैशाख)
मई 15, 2026, शुक्रवार मासिक शिवरात्रि (ज्येष्ठ)
जून 13, 2026, शनिवार मासिक शिवरात्रि (ज्येष्ठ)
जुलाई 12, 2026, रविवार श्रावण शिवरात्रि (आषाढ़)
अगस्त 11, 2026, मंगलवार मासिक शिवरात्रि (श्रावण)
सितंबर 9, 2026, बुधवार मासिक शिवरात्रि (भाद्रपद)
अक्तूबर 8, 2026, बृहस्पतिवार मासिक शिवरात्रि (आश्विन)
नवंबर 7, 2026, शनिवार मासिक शिवरात्रि (कार्तिक)
दिसंबर 7, 2026, सोमवार
मासिक शिवरात्रि (मार्गशीर्ष)

Masik Shivratri 2026 Date

मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि केवल एक तिथि नहीं, बल्कि महादेव के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त करने का एक पावन अवसर है। जहां महाशिवरात्रि को वर्ष के सबसे बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है, वहीं मासिक शिवरात्रि हर महीने भक्तों को शिव की ऊर्जा से जुड़ने का मौका देती है। इस दिन भक्त उपवास रखकर भगवान शिव के प्रति अपना समर्पण भाव प्रकट करते हैं। माना जाता है मासिक शिवरात्रि के दिन पूरे विधि-विधान के साथ शिव जी की पूजा करने और व्रत रखने से मन की हर मनोकामना पूरी होती है और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

Masik Shivratri 2026 Date

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News