Daily horoscope: आज इन राशियों को हर संकट से मुक्ति दिलाएंगे बजरंगबली

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 08:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, इरादों में मजबूती, स्कीमें प्रोग्राम मैच्योर होंगे।

Bipin Chandra Pal birth anniversary: आज है स्वतंत्रता सेनानी बिपिन चंद्र पाल की जयंती, पढ़ें उनके जीवन से जुड़ी कहानी

Kumbh rashi Prediction 2024: कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2024

वृष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को अटैंड करने पर कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, आमतौर पर आपकी पैठ बनी रहेगी।

Dhanteras: धनतेरस पर राशि अनुसार खरीदें नया पर्स, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत

मिथुन: बड़े लोगों के साथ मेलजोल उपयोगी तथा इफैक्टिव रहेगा, कामकाजी भागदौड़ लाभप्रद रहेगी, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

Rama Ekadashi: संसार के सभी सुख भोगने हैं तो इस विधि से करें रमा एकादशी व्रत

कर्क : करियाना वस्तुओं के कारोबारी लोगों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, कामकाजी कामों की राह में कोई बाधा मुश्किल भी हटेगी।

आज का पंचांग- 7 नवंबर, 2023

सिंह : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक, वैसे भी सुदृढ़ सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी प्रभावी रखेगा।

Roop Chaturdashi: सदाबहार जवान बने रहने के लिए रूप चौदस पर करें ये काम

कन्या: ध्यान रखें कि उलझनों, झमेलों तथा पेचीदगियों के उभरने के कारण आपकी समस्त प्लानिंग अस्त-व्यस्त न हो जाए।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

तुला : कारोबारी टूरिंग अच्छा रिजल्ट देगी, आमदन होगी, अर्थ दशा भी सुखद रहेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

आज का राशिफल 7 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृश्चिक: राज दरबार में जाने पर आपके पक्ष की फेवरेबल सुनवाई होगी, आपकी पैठ, छाप भी अफसरों पर बनी रहेगी।

Tarot Card Rashifal (7th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

धनु : सुदृढ़ सितारा के कारण कोई बीच में रुका पड़ा काम कुछ आगे बढ़ सकता है, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

लव राशिफल 7 नवंबर -  तुझ से अपनी रातों को सुबह बनाते हैं, खुद को तेरे पास ही छोड़ आते हैं

मकर:  सेहत के लिए सितारा ढीला, इसलिए जहां खानपान में संभल-संभाल कर रखें, वहां लेन-देन के काम भी अलर्ट रहकर निपटाएं।

Gangotri Dham: गोरखा कमांडर ने बनवाया था गंगोत्री मंदिर, दीपावली के दिन बंद होंगे कपाट

कुम्भ: अर्थ दशा ठीक-ठाक, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सौहार्द बना रहेगा, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी।

Smile please: किसी भी महफिल की आन बान शान बनना है तो आज से Follow करे कुछ नियम

मीन: चूंकि शत्रु उभरते-सिमटते रह सकते हैं इसलिए उनके प्रति बेपरवाही किसी समय महंगी पड़ सकती है, मन भी परेशान रहेगा।

Diwali celebration in Canada: कनाडा में दिवाली समारोह में ओम लिखा हिंदू ध्वज फहराया

Kedarnath Dham: राहुल गांधी ने केदारनाथ में भंडारा लगाया, प्रसाद बांटा

Mangalwar Daan: आज करेंगे इन चीजों का दान तो बजरंगबली की कृपा से बनेंगे धनवान और समृद्धिवान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News