मासिक कार्तिगाई: आज इन राशियों की धन-संपत्ति में होगी जबरदस्त वृद्धि
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 08:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, टूरिज्म, कंसल्टेंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, कामकाजी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।
सावधान ! मंगलवार को ये सामान खरीदकर कहीं अमंगल को न्यौता तो नहीं दे रहे
वृष: व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मूड तथा तबीयत में खुशदिली रहेगी, समय कामयाबी-इज्जत मान वाला।
मिथुन: खर्चों का जोर-खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, इसलिए टाले जा सकने वाले खर्चों को टालने का यत्न करना चाहिए, सफर भी न करें।
लव राशिफल 3 अक्टूबर- जानें, दिल में कब से है तू जब से मैं हूं तब से है तू
कर्क : सितारा धन लाभ देने तथा कारोबारी कामों को संवारने वाला होगा, कामकाजी कामों में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, कामकाजी टूरिंग फ्रूटफल रहेगी।
Tarot Card Rashifal (3rd october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह: किसी अफसर सॉफ्ट सपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है तथा परेशानी हट सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे।
Pitru paksha: श्राद्धों में बेटी को खिलाएं ये भोजन, दरिद्रता होगी भस्म
कन्या: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
Shradh: इस तरह हुआ श्राद्ध प्रथा का आरंभ, पढ़ें कथा
तुला : सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, किसी की जमानत भी न दें, नुकसान का डर।
आज का राशिफल 3 अक्टूबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल बना रहेगा।
Maa Vaishno Devi Dham: 9 माह में 73 लाख श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन
धनु : किसी मजबूत शत्रु के कारण जहां आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, वहां विपरीत हालात के साथ भी निपटना पड़ सकता है।
मकर: आम सितारा सुदृढ़, संतान की मदद तथा सहयोग के साथ आपकी कोई प्राब्लम हट सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कुम्भ: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई हो सकती है, बड़े लोग भी आपके प्रति मेहरबान कंसिडरेट रहेंगे।
मीन: किसी बडे़ व्यक्ति की मदद सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान तथा धीरज के साथ सुनेगा।