परिवर्तिनी एकादशी: आज इन राशियों के जीवन में आएगी सफलता
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 11:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में विजय मिलेगी, अफसरों के रुख में नर्मी आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल हो सकती है।
Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार
वृष: जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा के कारण आपकी पैठ, धाक, दनदनाहट बढ़ सकती है, कारोबारी कामों की दशा अच्छी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
लव राशिफल 25 सितंबर- जादू सा जैसे कोई चलने लगा है मैं क्या करूं दिल मचलने लगा है
मिथुन: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए न सिर्फ बेतुके खान-पान से ही बचना चाहिए बल्कि नई वस्तुओं के इस्तेमाल से भी संकोच करना चाहिए।
Tarot Card Rashifal (25th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क: व्यापार तथा कामकाज के कामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, जनरल हालात भी अनुकूल चलेंगे।
सिंह : दुश्मनों के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए दुश्मनों की अनदेखी न करें, बल्कि उनसे समझदारी तथा हिम्मत के साथ निपटना ठीक रहेगा।
आज का राशिफल 25 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कन्या: संतान साथ देगी सुपोर्ट करेगी तथा उसकी मदद के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी, इज्जत मिलेगी।
Parivartini Ekadashi: आज ये कथा पढ़ने से मिलेगा 1000 अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल
तुला : यत्न करने पर अदालती काम में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, विरोधी भी कमजोर रहेंगे।
Kullu Dussehra festival: अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में आएंगे 19 देशों के प्रतिभागी
वृश्चिक: मित्रों, बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल तथा उनकी मदद से आपकी कोई समस्या हल हो सकती है, तेज प्रभाव बना रहेगा।
Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव
धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में अच्छा लाभ मिलगा।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर।
कुम्भ: सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए कोई भी इंपोर्टेंट काम हाथ में न लें, सफर भी टाल देना चाहिए।
मीन: सितारा धन लाभ के लिए बेहतर, कारोबारी टूरिंग, कारोबारी प्लानिंग का अच्छा नतीजा मिलेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।