राधा अष्टमी: आज राधा रानी की कृपा से इन राशियों के दुख-दर्द होंगे दूर

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 10:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, आम हालात भी पहले जैसे ठीक बने रहेंगे।

वामन जयंती: दैत्य के प्यार में हारे भगवान, आज भी करने जाते हैं उनका दीदार

वृष: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान के मामले में लापरवाह न रहना सही रहेगा, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त का काम भी अलर्ट रह कर करें।

Kalki Dwadashi: भगवान कल्कि से जुड़ी ये खास बातें, कम ही लोग जानते हैं

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर भी मधुरता तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।

Parivartini Ekadashi: ये छोटा सा काम देगा वाजपेय यज्ञ के समान पुण्य

कर्क : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल कदापि न करें, क्योंकि नुक्सान पहुंचाने के मामले में वे कदाचित आपका लिहाज न करेंगे।

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

सिंह : आम सितारा मजबूत, मनोबल दबदबा बना रहेगा, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी।

आज का राशिफल 23 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कन्या: किसी अदालती काम के लिए की गई शुरूआती कोशिश अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

आज का पंचांग- 23 सितंबर, 2023

तुला : बड़े लोगों के साथ मेल मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, सफलता साथ देगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा

वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, मैडीसन, टूरिज्म, कंसलटैंसी, इंटीरियर, डैकोरेशन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

Tarot Card Rashifal (23rd september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

लव राशिफल 23 सितंबर - इश्क ने मेरी ऐसी हालत की है कुछ न समझ में आए मैं क्या करूं

मकर: आम सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए न तो कोई नया यत्न शुरू करें और न ही किसी कोशिश को आगे बढ़ाएं।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कुम्भ:  सितारा धन लाभ वाला तथा कामकाजी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला, कामकाजी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट दे सकती है।

Broom Vastu Tips: इस समय कूड़ा फेंकने से लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज

मीन: किसी राजकीय काम को अटैंड करने के लिए समय अच्छा,बड़े लोगों में आपकी छाप, पैठ बढ़ेगी।

पूजा में चढ़ाएं देवी-देवताओं की पसंद के फूल, महक जाएगा आपका जीवन

आज दिन-रात रहेंगे बराबर, सर्दी का मौसम दे रहा है दस्तक

Food Rules: शास्त्रों के अनुसार किया गया भोजन बनाता है अंदर से Strong

Kailash Parvat Mystery: पवित्र और रहस्यमय कैलाश पर्वत के राज से वैज्ञानिक भी हैं अनजान
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News