कन्या संक्रान्ति: आज सूर्यदेव इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 10:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: टैंस, कमजोर तथा डावांडोल मनो स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए तैयार न होंगे, सफर भी न करें।
Varaha Jayanti: ब्रह्मा जी की नाक से हुआ था श्री वराह का जन्म, पढ़ें कथा
Yamuna: यमुना में मूर्ति विसर्जन पर रोक, उल्लंघन करने पर 50,000 जुर्माना
वृष: यत्न करने पर कोई उलझा रुका काम कुछ बेहतरी की दिशा में आगे बढ़ सकता है, शत्रु कमजोर रहेंगे, आम सितारा आपको एक्टिव तथा प्रभावी रखेगा।
Kanya Sankranti: आज करें ये काम, जल्द ही मिलेगा हर मुश्किल का समाधान
Inspirational Context: भगवान जो करते हैं, अच्छा ही करते हैं
मिथुन: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, वैसे आप हिम्मती उत्साही बने रहेंगे।
Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम में चली गोली, मचा हड़कंप
कर्क : आम सितारा मजबूत जो आपको हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
Vishwakarma Puja: आज 50 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग, नौकरी-व्यापार से जुड़ी हर बाधा होगी दूर
सिंह : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, कामकाजी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी।
लव राशिफल 17 सितंबर- आंखों की गुस्ताखियां माफ हो
तुला : सितारा नुक्सान देने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, दूसरों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।
Varaha Jayanti: अपने भय को दूर करने के लिए आज का दिन है बेहद खास
कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आम कामों में सफलता मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर फिक्र परेशानी रह सकती है।
आज का राशिफल 17 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृश्चिक: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
Tarot Card Rashifal (17th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
धनु : किसी अफसर के साफ्ट सुपोर्टिव रुख के कारण कोई सरकारी बाधा मुश्किल राह से हट सकती है, मान सम्मान की प्राप्ति।
Weekly Tarot Horoscope (17th- 23rd september): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
मकर: आम सितारा मजबूत, इरादों में मजबूती, कामकाजी दशा भी संतोषजनक, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान।
Vishwakarma Puja: हर तरफ से हताश और निराश लोग आज अवश्य करें ये काम
कुम्भ: पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट कुछ बिगड़ा-बिगड़ा सा महसूस होगा, इसलिए लिमिट में खान-पान करें।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों तथा इरादों में कामयाबी, मन सफर के लिए राजी रहेगा, मगर गले में खराबी का डर।
Ganesh Chaturthi: घर में बप्पा की प्रतिमा लाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान