Daily horoscope: शनिदेव की कृपा से आज इन राशियों के सारे मांगलिक कार्य होंगे पूर्ण
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 08:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि, यत्न करने पर कोई प्रोग्राम मेच्योर होगा।
वृष: सितारा सेहत को बिगाड़ने तथा आम हालात विपरीत बनाने वाला, मगर अर्थ दशा पहले जैसी रहेगी, सफर भी टाल दें।
आज का राशिफल 26 अगस्त, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।
Tarot Card Rashifal (26th august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क : न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, मन भी अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा।
सिंह : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर कोई उद्देश्य, प्रोग्राम, मनोरथ मैच्योर होगा, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।
लव राशिफल 26 अगस्त - जादू है नशा है मदहोशियां तुझको भुला के अब जाऊं कहां
कन्या: जमीनी तथा अदालती कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट दे सकती है, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
परेशानी भरे दिन आने वाले हैं, यूं करते हैं शनि बदकिस्मती की ओर इशारा
तुला : यदि किसी बड़े व्यक्ति से मदद सहयोग लेने के लिए आप उसे अप्रोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।
Jupiter Transit 2023: सितंबर में गुरु की वक्री चाल, इन राशियों के जीवन में लेकर आएगी धमाल
वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु: कारोबारी दशा अच्छी, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, शुभ कामों में ध्यान।
Mata Vaishno Devi: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को ई-गवर्नैंस क्षेत्र में गोल्ड मैडल
मकर: सितारा नुक्सान, परेशानी वाला, लेन-देन के काम सावधान रह कर करें, उधार लेने या देने के चक्र से भी बचें।
हरिमंदिर साहिब व दुर्ग्याणा मंदिर में नतमस्तक हुए अमरीका में भारतीय राजदूत तरनजीत संधू
कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी प्लानिंग में किसी बाधा रुकावट को हटाने वाला।
Vastu Tips For The Dining Table: डाइनिंग टेबल पर रखी छोटी सी ये चीज, करती है bad luck को invite
मीन: राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी सॉफ्ट, कंसिडरेट रहेंगे, मान यश की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।