Daily horoscope: आज इन राशियों को जीवन की सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 08:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: चूंकि जनरल सितारा उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी नया प्रोग्राम हाथ में लेने से संकोच करना चाहिए।
Shani dosh nivaran upay: अगर किसी पर शनि की बुरी नजर पड़ जाए तो...
वृष: टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग पब्लिशिंग, मैडीसन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, इंटीरियर डैकोरेशन का काम करने वालों को अपने काम-धंधा में अच्छा लाभ मिलेगा।
मिथुन: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर मेहरबान तथा सुपोर्टिव रहेंगे, कोई भी नई कोशिश शुरू करनी फ्रूटफुल रहेगी।
आज का राशिफल 5 अगस्त, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मान-इज्जत की प्राप्ति।
Tarot Card Rashifal (5th august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : सेहत को अपसैट रखने वाला सितारा, इसलिए उन वस्तुओं को खान-पान में इस्तेमाल करने से बचें, जो तबीयत को सूट न करती हों।
लव राशिफल 5 जुलाई - पी लूं तेरे गीले-गीले होठों की सरगम
कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जनरल तौर पर आप सफल तथा प्रभावी रहेंगे, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।
श्री अमरनाथ यात्रा : 3000 शिवभक्तों ने किए पवित्र हिमलिंग के दर्शन
तुला : शत्रु आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे इसलिए उनसे फासला रखना सही रहेगा, मन भी टैंस-सा रहेगा।
Rudraksha: जानें, क्यों रुद्राक्ष पहनने से हो जाते हैं सारे काम ?
वृश्चिक: जनरल सितारा स्ट्रांग जो हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
Ram mandir: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 21 जनवरी से, 3 दिनों तक चलेंगे कार्यक्रम
धनु: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करना फ्रूटफुल रहेगा, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, हर तरह से बेहतरी होगी।
विश्व धर्म संसद में जैन आचार्य ‘लोकेश मुनि’ व विवेकानंद केंद्र की ‘रधुनाथ भिड़े’ आमंत्रित
मकर: बड़े लोग आपके प्रति पॉजिटिव, हमदर्दाना तथा सुपोर्टिव रुख रखेंगे, मगर कोई भी सरकारी कोशिश अनमने मन से न करें।
श्री जगन्नाथ मंदिर का आंतरिक खजाना 2024 की रथयात्रा के समय खोला जाएगा
कुम्भ: सितारा धन लाभ वाला तथा कारोबारी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को लाभकारी रखेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा संतोषजनक, जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।
Vastu For Home: वास्तु से बनाएं अपने घर को समृद्ध और खुशहाल