Daily horoscope: आज इन राशियों कि हर अमंगल से रक्षा करेंगे श्री हनुमान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर मेहरबान तथा सपोर्टिव रहेंगे तथा आपकी बात धीरज तथा ध्यान से सुनेंगे।
आज का राशिफल 1 अगस्त, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई स्कीम कुछ आगे बढ़ेगी, आप आम तौर पर हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रहेंगे।
लव राशिफल 1 अगस्त - अंग लगा दे रे मोहे रंग लगा दे रे
मिथुन: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में पूरी तरह से अटैंटिव रहना सही रहेगा, सफर भी न करें, आम हालात अनुकूल चलेंगे।
Shravana Purnima: आज 1 दिन में कमाए 1 महीने का पुण्य और बन जाएं भगवान शिव के प्यारे भक्त
कर्क : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।
सिंह : विरोधियों को न तो कमजोर समझने की भूल करें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, क्योंकि वे कभी भी आपका लिहाज न करेंगे।
August 2023 Tarot Monthly Rashifal: जानें, आपके कार्ड्स लाएं हैं क्या खास
कन्या: आम सितारा मजबूत, अपनी किसी प्राॅब्लम का निपटारा करने के लिए संतान की मदद तथा सपोर्ट हासिल कर सकते हैं।
Tarot Card Rashifal (1st august): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
तुला : कोर्ट कचहरी के किसी काम को हाथ में लेने के लिए मन उत्साहित रहेगा, मान-सम्मान बना रहेगा, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
29वें जत्थे में जम्मू से 1550 तीर्थ यात्री कड़ी सुरक्षा में पहुंचे पहलगाम और बालटाल
वृश्चिक: कामकाजी साथी आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता भी बनी रहेगी, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।
धनु: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
Lokmanya Tilak Punyatithi: लोकमान्य बालगंगाधर तिलक ने स्वतंत्रता आंदोलन को दी थी नई दिशा
\मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी, मगर गले में खराबी का भय।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
कुम्भ: सितारा उलझनों झमेलों को उभारने तथा नुक्सान कराने वाला है इसलिए लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम सावधानी से करें।
Delhi Book Fair: उठाएं पुस्तक मेले का आनंद, प्रगति मैदान हॉल नंबर 11 में सजा है दिल्ली पुस्तक मेला
मीन: व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डेकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामकाजी कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।
Market Astrology (2 अगस्त से 8 अगस्त तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव !