Daily Horoscope: आज इन राशियों को मिलेगा हर परेशानी से छुटकारा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सरकारी-गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, बड़े लोग आपके प्रति साफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
वृष: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल भी हटेगी, मोरेल बूस्टिंग बनी रहेगी, अर्थदशा ठीक-ठाक रहेगी।
Tarot Card Rashifal (5th july): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
मिथुन : सितारा सेहत के लिए एहतियात वाला, खान-पान में संयम बरतना सही रहेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।
आज का राशिफल 5 जुलाई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उस में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, फैमिली फ्रंट पर सद्भाव बना रहेगा।
Shravan month: शिवलिंग पर चढ़ाएं ये सामान, हर इच्छा पूरी करेंगे भोलेनाथ
सिंह : शत्रु नुक्सान पहुंचाने के लिए हाथ से कोई मौका न जाने देंगे, इसलिए उनसे जितना डिस्टैंस रख सकें उतना ही बेहतर रहेगा।
लव राशिफल 5 जुलाई - ख्वाब है तू, नींद हूं मैं
कन्या: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, संतान के सुपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है।
Sawan somwar vrat 2023: क्या आप भी हैं Confuse ? इस बार सावन में हैं, कितने सोमवार व्रत 4 या 8
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: सितारा अदालती कामों को संवारने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला है मगर ध्यान रखें कि स्वभाव में गुस्सा के कारण किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।
Shri Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा में होने वाली आपदाओं का कारण वास्तुदोष
वृश्चिक: मित्र, कामकाजी साथी आपके साथ सहयोग करेंगे तथा तालमेल रखेंगे,मगर ध्यान रखें कि पांव फिसलने के कारण कहीं चोट न लग जाए।
Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर परिसर में वीडियो, रील्स बनाने पर होगी कार्रवाई
धनु: लोहा, लोहा-मशीनरी, हार्डवेयर, स्टील शटरिंग, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
Chandra Shekhar Azad story: जब चंद्रशेखर आजाद की गोद में आकर बैठ गई नर्तकी...
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, मनोरथों, उद्देश्यों में कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर।
Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा शुरू, ड्रोन से होगी निगरानी
कुम्भ: चूंकि सितारा उलझनों, झमेलों तथा पेचीदगियों वाला है, इसलिए तैयारी के बगैर कोई भी काम हाथ में न लेना चाहिए।
Inspirational Story: महात्मा गांधी से सीखें, कैसा किया जाता है अपराध का प्रायश्चित
मीन: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, तेज प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Mysterious Temple: ये हैं भारत के अनोखे मंदिर, जो अपने साथ समेटे हैं बहुत से रहस्य