स्कन्द षष्ठी: आज इन राशियों को हर काम में मिलेगी सफलता

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 08:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 मेष: अपनी आम प्लानिंग को आगे बढ़ाना फ्रूटफुल रहेगा, इसलिए यत्न कर लें, संतान का रवैया भी आपके प्रति सुपोर्टिव रहेगा।

Shani Sade Sati: हर व्यक्ति के जीवन में 3 बार आती है शनि की साढ़ेसाती, बुरे प्रभाव से बचाएंगे ये मंत्र

वृष: किसी जायदादी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, मगर घटिया साथियों से दूरी रखनी सही रहेगी।

आज का पंचांग- 24 जून, 2023

मिथुन : उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़, व्यस्तता बनी रहेगी। शत्रु आपके सम्मुख ठहर न सकेंगे, मगर धन के निकास पर कंट्रोल रखें।

Tarot Card Rashifal (24th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क : सितारा आमदन के लिए अच्छा, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, आम हालात भी अनुकूल रहेंगे, मगर स्वभाव में भी क्रोध बना रहेगा।

लव राशिफल 24 जून- फिर भी क्यों कर रहा दिल तेरी ख्वाहिशें

सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, धार्मिक कामों में रुचि रहेगी।

Kanwar yatra: जानें, कब शुरू होगी कांवड़ यात्रा और क्यों खास है इस बार का पहला सोमवार

कन्या: खर्चों का जोर, खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह का होगा, किसी के नीचे अपनी पेमैंट भी सोच-समझ कर फंसाएं।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ तथा मेहनत का अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

Sawan somvar vrat- सावन सोमवार व्रत रखने वाले न करें ये काम

वृश्चिक: जिस काम के लिए मन बनाएंगे या यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मगर गिरन-फिसलने  का डर।

Shri Radha Rani Mandir: बरसाना के राधा रानी मंदिर में अब शॉर्ट कपड़ों में प्रवेश नहीं

धनु: यत्न करने पर कोई कामकाजी प्रोग्राम बेहतर बनेगा, स्कीम भी सिरे चढ़ेगी, मगर संतान की तरफ से परेशानी रहने का डर।

2030 तक दुनिया का हर पांचवां व्यक्ति बोलेगा हिंदी : प्रो. द्विवेदी

मकर: सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए उन वस्तुओं को इस्तेमाल करने से परहेज करें जो तबीयत को अपसैट करने वाली हों।

Hanuman ji ki kahani: जब हुई हनुमान जी की श्री राम से भेंट, पढ़ें कथा

कुम्भ: व्यापार तथा कामकाज की दशा सुधरी रहेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, मगर मन परेशान रहेगा।

Swami Ram Tirth Story: ढलती उम्र में जिंदगी के जज्बे को दें नया मुकाम

मीन: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए सरगर्म रहेंगे इसलिए उनसे सावधानी रखनी जरूरी, मन भी उदास, परेशान तथा अपसैट रहेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News