स्कन्द षष्ठी: आज इन राशियों को हर काम में मिलेगी सफलता
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 08:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: अपनी आम प्लानिंग को आगे बढ़ाना फ्रूटफुल रहेगा, इसलिए यत्न कर लें, संतान का रवैया भी आपके प्रति सुपोर्टिव रहेगा।
वृष: किसी जायदादी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, मगर घटिया साथियों से दूरी रखनी सही रहेगी।
मिथुन : उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़, व्यस्तता बनी रहेगी। शत्रु आपके सम्मुख ठहर न सकेंगे, मगर धन के निकास पर कंट्रोल रखें।
Tarot Card Rashifal (24th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क : सितारा आमदन के लिए अच्छा, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, आम हालात भी अनुकूल रहेंगे, मगर स्वभाव में भी क्रोध बना रहेगा।
लव राशिफल 24 जून- फिर भी क्यों कर रहा दिल तेरी ख्वाहिशें
सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, धार्मिक कामों में रुचि रहेगी।
Kanwar yatra: जानें, कब शुरू होगी कांवड़ यात्रा और क्यों खास है इस बार का पहला सोमवार
कन्या: खर्चों का जोर, खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह का होगा, किसी के नीचे अपनी पेमैंट भी सोच-समझ कर फंसाएं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ तथा मेहनत का अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
Sawan somvar vrat- सावन सोमवार व्रत रखने वाले न करें ये काम
वृश्चिक: जिस काम के लिए मन बनाएंगे या यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मगर गिरन-फिसलने का डर।
Shri Radha Rani Mandir: बरसाना के राधा रानी मंदिर में अब शॉर्ट कपड़ों में प्रवेश नहीं
धनु: यत्न करने पर कोई कामकाजी प्रोग्राम बेहतर बनेगा, स्कीम भी सिरे चढ़ेगी, मगर संतान की तरफ से परेशानी रहने का डर।
2030 तक दुनिया का हर पांचवां व्यक्ति बोलेगा हिंदी : प्रो. द्विवेदी
मकर: सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए उन वस्तुओं को इस्तेमाल करने से परहेज करें जो तबीयत को अपसैट करने वाली हों।
Hanuman ji ki kahani: जब हुई हनुमान जी की श्री राम से भेंट, पढ़ें कथा
कुम्भ: व्यापार तथा कामकाज की दशा सुधरी रहेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, मगर मन परेशान रहेगा।
Swami Ram Tirth Story: ढलती उम्र में जिंदगी के जज्बे को दें नया मुकाम
मीन: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए सरगर्म रहेंगे इसलिए उनसे सावधानी रखनी जरूरी, मन भी उदास, परेशान तथा अपसैट रहेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल