Daily horoscope : आज इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 08:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: कोर्ट-कचहरी में जने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होने की आशा,मान-सत्कार भी बना रहेगा, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
Sawan ka mahina: इस पूजा विधि से हर मनोकामना पूरी करेंगे ‘महादेव’
वृष: बड़े लोगों, मित्रों, सज्जन साथियों के साथ मेल मिलाप फ्रुटफुल रहेगा तथा वे आपकी बात ध्यान, धीरज तथा हमदर्दी के साथ सुनेंगे।
Longest day of the year: आज है साल का सबसे लंबा दिन
मिथुन : डिंक्स, केमिकल्स, रंग-रोगन, पेट्रोलियम तथा सी-प्रोडक्ट का काम करने वालों को अपने कामकाज में अचछा लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग भी बढ़िया रहेगी।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी। खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा।
Tarot Card Rashifal (21st june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : खर्चों पर कंट्रोल रखें, वर्ना किसी समय अर्थ तंगी जैसी स्थिति से गुजरना पड़ सकता है। लेन-देने के काम भी बेध्यानी से न करें।
आज का राशिफल 21 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कन्या: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर किसी कामकाजी प्लानिंग में कोई बाधा-मुशिकल हटेगी, अर्थदशा की कम्फर्टेबल रहेगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला:किसी अफसर के सॉफ्ट-चमकीले रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई प्रॉब्लम हटेगी तथा बेहतरी होगी इज्जत-मान की प्राप्ति।
Best remedy for Budh Graha: ग्रहों के राजकुमार को करें प्रसन्न और बन जाएं Super intelligent
वृश्चिक: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम भी कुछ आगे बढ़ेगा।
लव राशिफल 21 जून- तेरा ही चेहरा अब तो दिखे है नाम तेरा ही लब पे मेरे
धनु: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान के प्रति अटैंटिव रहना सह रहेगा, मगर जनरल हालात अनुकूल रहेंगे।
Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ रथयात्रा देख रहे व्यक्ति की बालकनी के गिरने से मौत, 5 घायल
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, सद्भाव तथा सहयोग बना रहेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
कुम्भ: किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसलिए हर स्थिति के साथ प्रो-एक्टिव रहकर निपटें।
योग अभ्यास से शरीर को सेहतमंद और दिमाग को तंदुरुस्त रखें : भगवंत मान
मीन: संतान हर दम साथ देगी, सपोर्ट करेगी, तालमेल रखेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, जनरल हालात भी बेहतर बने रहेंगे।
Yoga Day : शारीरिक और आत्मिक शक्तियों की कुंजी ‘योग’