Daily Horoscope: आज वीकेंड पर इन राशियों की दूर होगी पैसों की तंगी
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 08:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट बिगड़ा-बिगड़ा सा रहेगा, सफर भी सावधान रहकर करें, बेगाने झमेलों से भी अपने आपको बचा कर रखें।
बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मगर दोनों पति-पत्नी किसी न किसी बात पर एक-दूसरे के साथ नाराज नजर आ सकते हैं।
मिथुन: बुझे, निराश तथा मायूस मन स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे, वैसे आम हालात अनुकूल चलेंगे।
आज का राशिफल 4 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : संतान किसी-किसी बात पर शायद आपके साथ इत्तेफाक न करेगी, इसलिए आपको सोच-समझ कर फैमिली प्रॉब्लम के साथ निपटना होगा।
Tarot Card Rashifal (4th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : सरकारी कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए तैयारी के बगैर कोई काम हाथ में न लें, अफसर भी नाराजगी वाला रुख रखेंगे।
लव राशिफल 4 जून- प्यार से भी ज्यादा तुम से हो गया है प्यार
कन्या: कामकाजी साथी आपकी बात को बेध्यानी से सुनेंगे, इसलिए उनके साथ टकराव से बचना चाहिए, नुक्सान का भी भय।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: अर्थ दशा कमजोर, इसलिए न तो कोई कारोबारी टूर बेध्यानी से करें और न ही कोई कामकाजी कोशिश सहजता के साथ करें।
Rahu Transit 2023: साल 2023 में जल्द ही राहु करने जा रहे हैं गोचर, ये 4 राशियां रहेंगी भाग्यशाली
वृश्चिक: बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर भी जब्त रखना ठीक रहेगा, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी हावी रहेगी।
धनु: खर्चों का जोर, इसलिए जिन खर्चों को टाला जा सकता हो उन्हें टाल देना ठीक रहेगा, किसी झमेले के जागने का भी डर।
मकर: व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ देने तथा कामकाजी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला समय, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
कुम्भ: किसी सरकारी काम में किसी बाधा मुश्किल के पैदा होने का डर, अफसरों के सख्त रुख के कारण मन डरा-डरा रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मीन: धार्मिक कामों में रुचि कम, किसी न किसी बाधा मुश्किल के जागने का डर रहेगा, मन पर नैगेटिव सोच हावी रहेगी, वैसे अर्थ दशा ठीकठाक रहेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

USA: न्यायाधीश ने Donald Trump को अरबों डॉलर के Fraud में पाया दोषी, सालों तक की धोखाधड़ी में खड़ी की इतने बिलियन की संपत्ति

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा