Daily horoscope: इन राशियों के होंगे सभी संकट दूर

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 08:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी।

आज का राशिफल 9 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान लिमिट में करना फ्रूटफुल रहेगा, वैसे लेन-देन के काम भी सचेत रह कर करने ठीक रहेंगे।

Tarot Card Rashifal (9th may): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे या मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

लव राशिफल 9 मई - तेरी बाजुओं में मेरी चाहते समाए

कर्क : शत्रुओं को न तो कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें क्योंकि वे आपको परेशान करने से कभी भी बाज न आएंगे।

आज का पंचांग- 9 मई , 2023

सिंह : आम सितारा बेहतर, संतान के रुख पर भरोसा किया जा सकता है क्योंकि वह आपका साथ देगी तथा आपके साथ तालमेल रखेगी।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

कन्या: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला:  किसी सज्जन मित्र की मदद तथा सहयोग के साथ आपकी कोई समस्या अपने हल के निकट पहुंच सकती है।

Bada Mangal: आज है पहला बड़ा मंगल, हर कष्ट का अंत होगा तुरंत

वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, मैडिसन, टूरिज्म, कंसल्टेंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

Jyeshta month- ज्येष्ठ माह में हर मंगलवार करें ये उपाय, सारा साल मिलेंगे शुभ परिणाम

धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।

New Delhi: मैसुरु दशहरा रैली के प्रसिद्ध हाथी ‘बलराम’ की मौत पर पी.एम. ने शोक जताया

मकर: चूंकि समय उलझनों- झमेलों, पेचीदगियों वाला है इसलिए किसी भी नए काम के लिए यत्न शुरू न करना बेहतर रहेगा।

Vidai Ceremony in Meghalaya: शादी को लेकर उल्टी परंपरा, यहां दुल्हन की जगह दूल्हे की विदाई

कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मीन: राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसरों के रुख में सॉफ्टनेस तथा सपोर्ट नजर आएगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News