कूर्म द्वादशी: आज इन राशियों को मिलेंगे मालामाल होने के खास मौके

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 08:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, प्रिटिंग, टूरिज्म, कंसलटैंसी का काम करने वालों को अपने कारोबारी कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, मूड में खुशदिली, जिंदादिली रहेगी,  मजबूत मनोबल के कारण आपका मन हर काम को हाथ में लेने के लिए राजी रहेगा।

Tarot Card Rashifal (3rd January):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मिथुन: आपको हर फ्रंट पर अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि उलझनों-पंगों वाले सितारे के कारण आपका हर काम उलझता-बिगड़ता नजर आएगा।

कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में भी कोई पेचीदगी हट सकती है।

आज का पंचांग- 3 जनवरी, 2023

सिंह : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर तथा बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी समस्या धैर्य तथा सहानुभूति से सुनेंगे।

कन्या: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, पौराणिक कथा कहानियां पढ़ने तथा कथा कीर्तन, भजन सत्संग सुनने में जी लगेगा, कामकाजी दशा संतोषजनक।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

तुला: सेहत के मामले में लापरवाह न रहना चाहिए, लिखत-पढ़त तथा लेन-देन के काम भी आंखें खोल कर फाइनल करने बेहतर रहेंगे।

वृश्चिक:  व्यापारिक तथा कामकाजी कामों में बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति लिहाजदार, कंसिडरेट रहेंगे।

Tuesday Special: आज हनुमान जी को चढ़ाएं तुलसी, नहीं झुकाना पड़ेगा शत्रुओं के सामने सिर

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Kurma Dwadashi: आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है तो आज घर लाएं ये वस्तु

धनु: किसी मजबूत विरोधी के उभरने के कारण मन अशांत, टैंस, डिस्टर्ब सा रहेगा, शरारती लोग आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं।

Navamsa secrets: गृहस्थ जीवन का हर सुख देता है, कुंडली का नवांश वर्ग

मकर: संतान के साथ तथा सुपोर्ट की बदौलत आपकी कोई समस्या सुलझ सकती है, यत्न करने पर आपकी प्रोग्रामिंग भी कुछ आगे बढ़ेगी।

आज का राशिफल 3 जनवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कुम्भ: प्रापर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा, रिजल्ट दे सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

मीन: किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात धीरज तथा ध्यान से सुनेगा।

लव राशिफल 3 जनवरी- अश्कों में है यादें तेरी, भीगी-भीगी रातें मेरी

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News