भीष्म पंचक : आज इन राशियों पर होगी श्रीहरि की विशेष कृपा

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 07:51 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 मेष: सितारा शाम तक व्यापारिक कामों के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

Peony Flower Vastu Benefits: शादी का लड्डू खाने को है बेकरार, आज ही घर में लगाएं ये फूल

वृष: यत्न करने पर किसी सरकारी काम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, आपके प्रति अफसरों की लिहाजदारी बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

आज का राशिफल 4 नवंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

मिथुन: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, कारोबारी दशा अच्छी।

लव राशिफल 4 नवंबर-  तेरे इश्क की मुझको आदत है

कर्क: शाम तक पेट का ध्यान रखें, उन वस्तुओं को इस्तेमाल करने से बचें, जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों, फिर बाद में जनरल हालात बेहतर बनेंगे।

सिंह : सितारा शाम तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में सेहत के बिगड़ने का डर बढ़ेगा।

Tarot Card Rashifal (4th November, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कन्या: सितारा शाम तक कमजोर, किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए मन राजी न होगा, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: सितारा शाम तक हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर बाद में कोई अज्ञात भय बना रह सकता है।

आज का पंचांग- 4 नवंबर, 2022

वृश्चिक: आम सितारा जमीनी कामों को संवारने, हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर अपने आपको झमेलों से बचा कर रखें।

Bhishma Panchak: संसार का हर सुख देंगे ये 5 दिन, जानें कैसे

धनु: आप अपने हिम्मती तथा उत्साही मन के साथ हर काम को हाथ में लेने का हौसला रखेंगे, विरोधी कमजोर तेजहीन रहेंगे।

Mela Shri Achaleshwar Mahadev: भगवान शिव ने कहा था, इस सरोवर में स्नान करने वाला पाएगा मुंह मांगा वरदान

मकर: सितारा शाम तक व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, मगर बाद में आपको अपने प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी।

Mela Shri Kapal Mochan: ऋणों से मुक्त होने का धरती लोक पर एकमात्र स्थान

कुम्भ: व्यापार कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, अपने आपको मौसम के एक्सपोइयर से बचा कर रखें।

Dev Uthani Ekadashi: आज 24 घण्टे हैं खास, पुण्य लाभ के लिए रखें इन बातों का ध्यान

मीन: सितारा शाम तक नुक्सान वाला, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम बेध्यानी से न करें, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News