Daily horoscope : आज इन राशियों पर होगी विष्णु कृपा
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग-प्रोग्रामिंग फ्रूटफ्रूल रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी।
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सौहार्द बना रहेगा, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
मिथुन: खर्चों का जोर, वैसे अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होगा, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम भी सचेत रह कर करने ठीक रहेंगे।
कर्क : टीचिंग, कोचिंग, फोटोग्राफी, टूरिज्म, होटलिंग, केटरिंग, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
सिंह: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपकी राह में पेश आ रही कोई बाधा-समस्या हट सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कन्या : आप अपनी मेहनत, भागदौड़ से अपनी किसी योजनाबंदी, प्रोग्रामिंग को उसके टारगेट की तरफ आगे बढ़ा सकेंगे।
आज का राशिफल 21 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (21st July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 21 जुलाई- लाज लागे री लागे आधी रात को
तुला: पेट के प्रति अटैंटिव रहना ठीक रहेगा, मन भी उचाट-परेशान, डावांडोल सा रहेगा, मगर अर्थ दशा पहले जैसी रहेगी।
वृश्चिक : व्यापार तथा कामकाजी की दशा सुखद, तबीयत तथा मूड में खुशदिली, रंगीनी रहेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
धनु : डरे-डरे तथा डावांडोल मन के कारण आप किसी भी प्रोग्राम को हाथ में लेने की हिम्मत न रखेंगे, सफर भी न करें।
मकर: आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, प्रोग्रामों तथा प्लानिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी होगी।
कुम्भ : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, बड़े लोग आपका ध्यान रखेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।
मीन: आम तौर पर आप हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।